Coronavirus News Live: घट रहे कोरोना के मामले, 24 घंटे में केवल 121 केस, 172 मरीजों ने दी कोविड को मात
Coronavirus News Live: भारत में कोरोना के XBB 1.5 वेरिएंट का नया केस मिला है. INSACOG के आंकड़ों के अनुसार, इस नए केस के बाद देश में इस वेरिएंट के मामलों की कुल संख्या आठ हो गई है.

Background
Coronavirus News Live: दुनियाभर में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. चीन और जापान के बाद अब अमेरिका में भी कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. साथ ही भारत में भी एक बार फिर से कोरोना के नए वेरिएंट ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. यहां कोविड 19 के XBB 1.5 वेरिएंट का नया केस मिला है. INSACOG के आंकड़ों के अनुसार, इस नए केस के बाद देश में इस वेरिएंट के मामलों की कुल संख्या आठ हो गई है.
भारतीय SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) का कहना है कि वेरिएंट का नया केस पिछले 24 घंटों में उत्तराखंड में पाया गया जबकि इससे पहले गुजरात में तीन मामले, कर्नाटक, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में एक-एक मामले पाए गए थे. हालांकि, इन सबके बीच एक अच्छी खबर ये है कि देशव्यापी टीकाकरण अभियान के चलते भारत में 220 करोड़ से ज्यादा डोज लगाई जा चुकी हैं.
बूस्टर डोज की तरह लगेगी कोवोवैक्स
भारत के ड्रग रेगुलेटर का एक विशेषज्ञ पैनल अगले हफ्ते सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की तरफ से बनाई गई दूसरी कोविड -19 वैक्सीन कोवोवैक्स (Covovax) को बूस्टर डोज के रूप में इस्तेमाल करने पर विचार कर सकता है. केंद्र सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि कोवोवैक्स को प्रतिबंधित उपयोग के लिए पहले ही मंजूरी दे दी गई है और बूस्टर के रूप में इसके इस्तेमाल पर अगले हफ्ते होने वाली बैठक में चर्चा की जानी चाहिए.
चीन में कोरोना से हालात बेकाबू
चीन में कोरोना (Covid-19 In China) के कहर से हालात बेकाबू हो गए हैं. सैकड़ों शवों को शवगृहों में रखा गया है. लाशे इतनी ज्यादा हैं कि अंतिम संस्कार करना भी अब मुश्किल हो गया है. हेनान प्रांत(Henan Province) में लगभग 90 प्रतिशत लोग अब तक कोविड -19 से संक्रमित हैं.
हवा में फैले ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट
एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट BA.2 और XBB से लेकर BQ.1 समेत अन्य सभी सब वैरिएंट हवा में फैल रहे हैं. हालांकि, इससे अब तक कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी नहीं देखी गई है. भारत में कोरोना से हालात सामान्य हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















