श्रीनगरः देशभर में कोरोना वायरस की रफ्तार भले ही कम हो गई हो, लेकिन कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. दुनियाभर में भारत कोरोना संक्रमितों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर पहुंच गया है. अभी तक देशभर में कुल 2 करोड़ 85 लाख 72 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित सामने आए हैं. वहीं कोरोना के बढ़ते मामले और उससे होने वाली मौतों का सिलसिला जारी है.


सामने आए 1,801 नए मामले


जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड के 1,801 नए मामले दर्ज किए गए और 29 लोगों की मौत हुई. अधिकारियों ने कहा कि जम्मू से 554 मामले और 15 मौतें और कश्मीर से 1,247 मामले और 14 मौतें हुईं, जबकि 2,694 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई.


सामने आ रहे ब्लैक फंगस के मामले 


ब्लैक फंगस के एक मामले की सूचना मिली थी, जिससे म्यूकोर्मिकोसिस के मामले बढ़कर 13 हो गये. जम्मू-कश्मीर में अब तक 2,95,879 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 261,230 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 3,992 ने दम तोड़ दिया है. कुल एक्टिव मामलों की संख्या 30,657 है, जिनमें से 11,133 जम्मू से और 19,524 कश्मीर से हैं.


देशभर में 3 लाख से ज्यादा मौतें


बता दें कि देशभर में अभी तक कुल 2 करोड़ 85 लाख 72 हजार 359 मामले सामने आए हैं. वहीं 3 लाख 40 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है. अभी तक कुल 2 करोड़ 65 लाख 88 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं. फिलहाल देशभर में कोरोना एक्टिव मरीजों का आंकड़ा वर्त मान में 16 लाख 42 हजार के पार पहुंच गया है.


इसे भी पढ़ेंः
महाराष्ट्र में 24 घंटे में कोरोना के 15229 केस की पुष्टि, 18 जिलों में अनलॉक पर यू टर्न


Karnataka Lockdown Extended: कोरोना के कारण कर्नाटक में 14 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन