Coronavirus Live Updates: देश में अबतक 12.87 लाख लोग संक्रमित, दुनियाभर में संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ 56 लाख के पार

आंकड़ों के मुताबिक, देश में इस वक्त 4 लाख 40 हजार 135 कोरोना के एक्टिव केस हैं. सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. दूसरे नंबर पर दिल्ली है. अमेरिका और ब्राजील के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मामले भारत में आ रहे हैं.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 24 Jul 2020 02:18 PM

बैकग्राउंड

Coronavirus: भारत में कोरोना का कहर जारी है. हर दिन के साथ मामले बढ़ते जा रहे हैं. देश में संक्रमितों की संख्या अब 12 लाख के पार पहुंच गई है....More


स्वास्थ्य विभाग के बिहार में आज कोरोना वायरस के 1,820 नए मामले सामने आए हैं. बिहार में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 33,511 है.बिहार में अब तक 4,19,208 नमूनों की जांच की गई है, जिसमें पिछले 24 घंटे के दौरान 10,120 नमूनों की जांच हुई है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान चार कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. राज्य में अब तक कुल 212 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.