नई दिल्लीः दिल्ली में कोरोना के मामलों को लेकर रोज़ाना नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना के टेस्ट कम होने पर भी लगातार सवाल उठ रहे हैं. दिल्ली में टेस्टिंग कम होने के सवाल पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, "अगर टेस्टिंग बढ़ानी है तो ICMR से कहिये कि गाइडलाइन्स बदल दें. हम ICMR की गाइडलाइन का उलंघन नही कर सकते हैं. ICMR की शर्तों के आधार पर ही टेस्ट हो सकते हैं, सभी उन शर्तों को मानने के लिए बाध्य हैं."
सत्येंद्र जैन का कहना है कि "केंद्र सरकार और ICMR से कह दीजिए कि टेस्ट ओपन कर दें ताकि जो टेस्ट करवाना चाहे वो करवा लें. लेकिन ओपन टेस्ट करने से एक मुद्दा यह भी होगा कि बीमार लोग कम टेस्ट करवा पाएंगे और हो सकता है एक दिन में 1 लाख लोग टेस्ट कराने पहुंच जाएं. ऐसे में आपका नंबर 1 महीने बाद ही आएगा."
इसके साथ ही उत्तर प्रदेश और दिल्ली में टेस्टिंग के आंकड़ो की तुलना के सवाल पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, "ज़्यादा नहीं 10 गुना का फर्क है टेस्टिंग में. वहां 10 गुना कम हो रही है टेस्टिंग तो 10 गुना कोरोना वहां कम होगा." गौरतलब है कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी सोशल मीडिया पर दिल्ली और उत्तर प्रदेश के प्रति 10 लाख की आबादी पर कराए जाने वाले टेस्ट की संख्या की तुलना करते हुए आंकड़े सामने रखे थे. मनीष सिसोदिया की इस पोस्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश में प्रति मिलियन आबादी पर 1740 टेस्ट हो रहे हैं, वहीं दिल्ली में प्रति मिलियन आबादी पर 13,446 टेस्ट हो रहे हैं. पोस्ट में लिखा है कि भाजपा का फॉर्मूला- नो टेस्ट, नो कोरोना.
सत्येंद्र जैन ने बताया, "दिल्ली में कुल 36,824 केस हैं. जिसमें 2137 नए हैं और अब तक कुल 1214 की मौत हुई है. फिलहाल 22,212 एक्टिव केस कोरोना के हैं. इनमें से लगभग 5700 लोग हॉस्पिटल में हैं और 345 ICU में हैं." वहीं बेड के पर्याप्त इंतजाम पर जानकारी देते हुए संत्येंद्र जैन ने कहा, "हम एक्सपर्ट प्रोजेक्शन के हिसाब से चल रहे हैं. हमारा टारगेट है कि 30 जून की प्रोजेक्शन की तैयारी 20 जून तक कर सकते हैं और 15 जुलाई की तैयारी 30 जून तक कर लेंगे. स्टेडियम, बैंक्वेट हॉल, कम्युनिटी हॉल, स्कूलों में हॉल में तैयारी कर रहे हैं जल्द इससे जुड़ी जानकारी साझा की जायेगी."
यह भी पढ़ेंः
दिल्ली में एक दिन में सामने आए कोरोना के रिकॉर्ड 2137 पॉजिटिव मरीज़, कुल मामले 36 हजार के पार
कोरोना वायरस के चढ़ते ग्राफ के बीच 16-17 जून को मुख्यमंत्रियों से बातचीत करेंगे प्रधानमंत्री मोदी