नई दिल्ली: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 138 नए मामले आए और इस महामारी से तीन लोगों की मौत हो गई. इसी के साथ राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 2500 के पार पहुंच गई. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अब तक 2514 मामले आए हैं और 53 लोगों की मौत हुई है. 857 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 1,752 नए मामले सामने आए जिन्हें मिलाकर संक्रमित लोगों की कुल संख्या 23,452 पहुंच गई. इससे पहले 20 अप्रैल को एक दिन में सबसे ज्यादा 1,540 मामले सामने आए थे.
मंत्रालय ने कहा देश में अभी 17,915 कोविड-19 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 4,813 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और एक व्यक्ति विदेश चला गया. मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि अब तक करीब 20.52 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं.
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 6,817 तक पहुंचा, एक दिन में आए 394 मामले, मुंबई बेहाल