मुंबई: कोरोना वायरस की अंकुश लगाने के लिए बीएमसी कोई कसर नहीं छोड़ी है अब इसी कड़ी में बीएमसी ने मुंबई के 22 हज़ार लोगों की सूची बनाई है जिन्हें होम क्वॉरेंटाइन कहा गया है. बीएमसी से जुड़े अधिकारियों ने बताया है कि यह लोग आवश्यक सावधानी बरत रहे हैं लोगों से निकट सम्पर्क नहीं बना रहे. अधिकारियों का यही कहना है कि इसके अलावा कोई और साधन उनके पास बचा नहीं है.
कोरोना को लेकर सबसे बड़ी चिंता समुदाय आधारित संक्रमण के बारे में है. डॉक्टरों की टीमों का कहना है कि ऐसे संख्या में अगर वृद्धि हुई तो मामला बेहद जोखिम भरा हो सकता है. ऐसी स्थिति में जो व्यक्ति जोखिम कारक हैं जैसे जिनका यात्रा इतिहास या फिर जो किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में रहे हैं ऐसे लोगों को रोगजनक माना जा रहा है और इन्हें संक्रमण का तीसरा चरण कहा जा रहा है. देखने में यही आया है कि इटली, ईरान, दक्षिण कोरिया और जापान जैसे कुछ में सामुदायिक प्रसार से ही बीमारी फैली है.
ऐसे में बीएमसी का कहना है कि उनकी तरफ से तैयारी पूरी है विदेश यात्रा वालों की सूची तैयार है शहर में बढ़ते मामलों को नियंत्रित करने के लिए बीएमसी मुस्तैद है. कुल 22 सौ यात्रियों में से 400 ने अपने 14 दिन के क्वारंटाइन को पूरा कर लिया है. इस मामले को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने एक प्लान जारी किया है जिसके माध्यम से वह संदिग्ध मामलों की पहचान करेंगे.
CoronaVirus: महाराष्ट्र के शिक्षकों ने सरकार से मांगी घर से उत्तरपुस्तिका चेक करने की इजाजत मध्य प्रदेश: भोपाल में पत्रकार कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों को आइसोलेशन की सलाह