India Coronavirus Update: कोरोना के बढ़ते मामलों को देख मुंबई महानगर पालिका के दो अस्पतालों में बेड की संख्या को बढ़ाने का दावा किया है, लेकिन कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते जा रहे केसों की वजह से बेड्स की ये संख्या भी नाकाफी साबित हो रही है. बीएमसी ने हाल ही में दो अस्पतालों सेवन हिल्स और कस्तूरबा में कुल 1880 बेड्स मरीजों के लिए बढ़ाए थे.
ये व्यवस्था कोविड केसों से निपटने के लिए की गई. दरअसल एक हफ्ते पहले ही महाराष्ट्र के औरंगाबाद, कोल्हापुर, पुणे, अहमदनगर, नासिक, अकोला और सोलापुर में भी कोरोना वायरस का पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी रहा था.
कोरोना के एक्टिव केस 500 पार
सेवन हिल्स अस्पताल में 1,850 बेड बढ़ाए गए तो वहीं कस्तूरबा अस्पताल में 30 के करीब बेड बढ़ाए गए. बीएमसी का दावा है कि जब भी मामलों में बढ़ोतरी होगी तो जरूरत के मुताबिक बेड की संख्या को और बढ़ाया जाएगा. इसके साथ ही डॉक्टर और नर्स, उपकरणों में भी इजाफा किया जाएगा. फिलहाल सेवन हिल्स अस्पताल में 30 मरीज भर्ती हैं जिसमें से 5 मरीज ICU में हैं. वहीं कस्तूरबा अस्पताल में 3 मरीज भर्ती है.
कल रविवार (26 मार्च) मुंबई में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 500 के पार हुई जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 558 हो गए हैं. पिछले दिन की बात करें तो कल 123 नए मामले हुए दर्ज थे. मुंबई में 43 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं तो वहीं 21 ऑक्सीजन पर है.
बीएमसी का अस्पतालों को अलर्ट
बीएमसी ने सभी निजी अस्पतालों को सतर्क रहने का निर्देश दिया. इसके साथ ही जितने भी मरीज निजी अस्पतालों में इलाज के लिए आते हैं उन्हें जल्द से जल्द भर्ती कराने के निर्देश भी दिए हैं. ऐसे 37 बड़े निजी अस्पताल हैं जिनको आदेश दिए गए हैं. कम से कम निजी अस्पतालों में 10 बेड उपलब्ध हैं. कल रविवार (26 मार्च) को 17 मरीज अस्पतालों में भर्ती किए गए.
ये भी पढ़ें: दिल्ली-महाराष्ट्र समेत इन राज्यों में बढ़ रहा कोरोना का खतरा, कहीं पॉजिटविटी रेट 10 फीसदी के पार तो कहीं...