मुंबई: महाराष्ट्र में कोविड-19 के 4 हजार 841 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 1 लाख 47 हजार 741 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण राज्य में मौत के 192 नए मामले दर्ज किए गए. 192 मौत के बाद राज्य में मरनेवालों का आंकड़ा बढ़कर 6 हजार 931 हो गया.

महाराष्ट्र में दर्ज किए कोरोना के 4 हजार 841 नए मामले

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया, "192 मौत में से 109 मरीजों की मौत पिछले 48 घंटे में हुई जबकि बाकी 83 मौत पूर्व में हुई थीं. पूर्व में होनेवाली मौत को कोविड-19 से होने के तौर पर सूचीबद्ध नहीं किया गया था. उन्होंने कहा कि 83 मौत के आंकड़े को गुरुवार को मृतक संख्या में जोड़ा गया. फिलहाल 3 हजार 661 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है. कोरोना को मात देनेवाले मरीजों पर बात करते उन्होंने कहा कि राज्य में ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 77 हजार 453 हो गई. राज्य में 63 हजार 342 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज अभी अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उन्होंने जानकारी दी कि महाराष्ट्र में कोविड-19 को लेकर अब तक कुल 8 लाख 48 हजार 026 लोगों का जांच हुआ.

केंद्रीय दल आज करने वाला है प्रभावित राज्यों का दौरा

गौरतलब है कि दिल्ली और गुजरात समेत महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. आंकड़ों के मुताबिक मौत के मामले में भी दिल्ली, गुजरात और महाराष्ट्र ने अन्य राज्यों को पीछे छोड़ दिया है. लिहाजा आज स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के नेतृत्व में केंद्रीय दल महाराष्ट्र और गुजरात जानेवाली है. यहां पहुंचने के बाद केंद्रीय दल कोरोना से निपटने के लिए किए गए इंतजामों का जायजा लेगा. उसके बाद टीम के सदस्य राज्य के अधिकारियों के साथ बैठक कर महामारी से निबटने के उपायों पर चर्चा करेगा. महाराष्ट्र और गुजरात का दौरा करनेवाला केंद्रीय दल तेलंगाना भी जानेवाला है.

UPA सरकार के दौरान भारत में तेजी से बेचा गया चीन का सस्ता माल, घरेलू उद्योग धंधे हो रहे थे चौपट

लद्दाख के शहीदों की याद में आज देशभर में श्रद्धाजंलि सभा करेगी कांग्रेस, दिल्ली में सोनिया, राहुल गांधी ले सकते हैं हिस्सा