नई दिल्ली: दुबई एयरपोर्ट पर पिछले आठ दिनों से 18 भारतीय फंसे हुए हैं. देश के 18 नागरिक इस वक्त अपने देश से करीब 25 सौ किलोमीटर दूर दुबई के एयरपोर्ट पर इस तरह फंसे हुए हैं कि उन्हें बेहद मुश्किल हो रही है. ये वो भारतीय हैं जो यूरोप के कई देशों से अपने देश भारत की ओर चले थे और इन्हें दुबई एयरपोर्ट से भारत के लिए विमान पकड़ना था.


कोरोना वायरस के खतरे के चलते जहां दुबई एयरपोर्ट से विमान नहीं उड़ रहे हैं तो वहीं भारत ने भी अपने सभी एयरपोर्ट पर अंतर्राष्ट्रीय विमानों को उतरने से मना कर दिया है. ऐसे में इन यात्रियों की वतन वापसी संभव नहीं हो पा रही है और फिलहाल इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है.


भारतीय दूतावास से भी नहीं मिली मदद
पिछले कई दिन से दुबई एयरपोर्ट पर फंसे भारतीय जमीन पर सोने को मजबूर हैं और खाने पीने की किल्लत झेल रहे हैं. ये भारतीय अपने वतन अपने देश भारत लौटने की कोशिश कर रहे हैं. 18 भारतीयों के इस ग्रुप में कुछ तो ऐसे हैं जिनकी फ्लाइट 18 मार्च को दुबई में उतरी थी लेकिन अब ना तो दुबई सरकार इनकी सुन रही है और ना ही भारतीय दूतावास से कोई मदद मिली है.


दुबई एयरपोर्ट है आलीशान पर लोग हैं परेशान
दुबई का एयरपोर्ट जिसकी गिनती दुनिया के सबसे खबूसूरत एयरपोर्ट में होती है और किसी सेवेन स्टार होटल की तरह आलीशान है, लेकिन यही आलीशान एयरपोर्ट अब लोगों को कैदखाने की तरह लगने लगा है. यूरोप के कई देशों से सफर को निकले इन लोगों को दुबई से भारत के लिए विमान पकड़ना था लेकिन यहां आते ही इन्हें इस एयरपोर्ट से आगे जाने की इजाजत नहीं मिली.


लोग कर रहे हैं भारत सरकार से अपील
इन लोगों ने भारत सरकार के दुबई अधिकारियों से अपील की है कि इन्हें जितनी जल्द हो सके भारत वापस भेजने के कुछ इंतजाम किए जाएं. इन्होंने एबीपी न्यूज के माध्यम से भी सरकार से गुहार लगाई है कि इन्हें इनके वतन बुलाया जाए. एयरपोर्ट पर रहने की वजह से इन लोगों पर कोरोना वायरस से संक्रमित होने का खतरा भी मंडरा रहा है. ऐसे में एक भारतीय ने तो यहां तक कहा कि सरकार इन्हें कैसे भी वापस बुलाए भले ही देश में इन्हें क्वारंटाइन में रख दिया जाए.


ये भी पढें


Coronavirus: चीन से ज्यादा हुई स्पेन में मरने वालों की संख्या, दुनियाभर में अबतक 21 हजार लोगों की मौत