नई दिल्ली: भारत में कोरोना वैक्सीन के निर्माण में जुटी सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने इस बीच ट्विटर पर केंद्र सरकार से सवाल पूछा है. उन्होंने कहा है कि भारत के प्रत्येक व्यक्ति तक वैक्सीन पहुंचाने के लिए सरकार को अगले एक साल में 80 हजार करोड़ रुपये खर्च करने पड़ेंगे. उन्होंने पूछा कि क्या सरकार के पास इतने रूपये अगले एक साल के लिए मौजूद हैं.
पूनावाला ने आगे कहा कि मैं यह सवाल इसलिए पूछ रहा हूं क्योंकि हमें भारत और विदेशों में वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों को इस बाबत दिशानिर्देश देने होंगे कि कब और कितनी मात्रा में भारत के लिए वैक्सीन सुरक्षित रखी जाएं. उन्होंने कहा कि वैक्सीन को खरीदने और आम लोगों तक पहुंचाने का खर्च 80 हजार करोड़ रुपये आएगा, जो सरकार को अगले एक साल में खर्च करने पड़ेंगे. ऐसे में यह सवाल उठता है क्या सरकार के पास इतना फंड मौजूद है.
अदार पूनावाला ने दूसरा ट्वीट किया
कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया में तबाही मचाई हुई है. भारत कोरोना संक्रमण के मामले में दुनिया में दूसरे नंबर पर है. वहीं कोरोना के कारण मौतों की संख्या के मामले में भारत तीसरे नंबर पर है. भारत में 93 हजार से अधिक लोग अभी तक कोरोना के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. ऐसे में लोगों की एकमात्र उम्मीद कोरोना वैक्सीन को लेकर है.