नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के श्रीराम मिलेनियम स्कूल में कल कोरोना वायरस का खतरा सामने आया था. आज स्कूल ने संदेश भेजा है और बताया है कि छात्रों और उनके परिवारवालों का टेस्ट निगेटिव आया है. स्कूल ने संदेश दिया है कि अगले 14 दिन तक उन्हें सावाधानी के लिए निगरानी में रखा जाएगा. लेकिन अच्छी बात ये है कि उस स्कूल में किसी भी बच्चे में कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया है.

श्रीराम मिलेनियम स्कूल ने पेरेंट्स को भेजे संदेश में लिखा, ''डियर पेरेंट्स नमस्ते. हमें सीएमओ और डी.एम. गौतमबुद्ध नगर से कनफर्मेशन मिला है कि छात्रों और उनके परिवारवालों का कोरोना वायरस टेस्ट निगेटिव आया है. अगले 14 दिनों के लिए वो सभी घर में रहेंगे क्योंकि उनपर अभी निगरानी रखने की जरूरत है. हम वास्तव में खुश हैं कि हमारे श्री परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित हैं और हम उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करते हैं. आपके सहयोग के लिए धन्यवाद.''

बता दें कि कोरोना वायरस से दुनिया भर में करीब 3203 लोगों की मौत हो चुकी है. चीन में 2981, साऊथ कोरिया में 34, इटली में 79, ईरान में 77, अमेरिका में 9 की मौत हुई हैं. भारत में अबतक 21 केस सामने आए हैं जिसमें से तीन को रिकवर किया गया है.

इटली से जो 21 टूरिस्ट भारत आए थे उसमें से 15 को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. उन्हें itbp के छावा कैंप में आइसोलेशन में रखा गया है. भारत सरकार ने भी संक्रमण की पहचान और जांच की कोशिशें तेज कर दी है.

यह भी पढ़ें-

गुरुग्राम में एमपी की राजनीति का मिडनाइट ड्रामा, कांग्रेस का दावा- बीजेपी ने जबरन कैद किए विधायक

पीएम मोदी से कांग्रेस ने कहा- उन्नाव रेप पीड़िता को सौंप दीजिए सोशल मीडिया अकाउंट