नई दिल्ली: भारत में कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ चुकी है. भारत मेंं 88 दिनों के बाद सबसे कम नए मामले सामने आए हैं. वहीं लगातार 14 दिनों से 1 लाख से भी कम डेली नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही वीकली और डेली पॉजिटिविटी रेट मेंं गिरावट आ रही है.
पिछले 24 घंटों मेंं भारत मेंं 53,256 नए मामले सामने आए हैं और 1,422 लोगों की मौत हुई है. वहीं संक्रमण से पिछले 24 घंटो मेंं 78,190 मरीज ठीक हुए है. इसके साथ ही देश में 2,99,35,221 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके है जिसमेंं से 2,88,44,199 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके है. वहीं संक्रमण से अब तक 3,88,135 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में अभी 7,02,887 एक्टिव केस है यानी वो मरीज जिनका इलाज चल रहा है.
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ो के मुताबिक भारत में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना के मामलों मेंं कमी आई है.
20 मई को 2,76,110 नए मामले रिपोर्ट हुए
27 मई को 2,11,298 नए मामले रिपोर्ट हुए
1 जून को 1,27,510 नए मामले रिपोर्ट हुए
6 जून को 1,14,460 नए मामले रिपोर्ट हुए
11 जून को 91,702 नए मामले रिपोर्ट हुए
16 जून को 62,224 नए मामले रिपोर्ट हुए
21 जून को 53,256 नए मामले सामने आए है
इन आंकड़ो से साफ है की कोरोना संक्रमण के मामलों मेंं हर दिन कमी आ रही है.
वहीं अभी वीकली पॉजिटिविटी रेट 3.32% है जबकि डेली पॉजिटिविटी रेट आज 3.83% है. लगातार 14 दिनों से पॉजिटिविटी रेट 5% से कम है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 42 दिनों से वीकली पॉजिटिविटी मेंं कमी (7 दिन औसत)
15 मई को 19.67%
20 मई को 16.03%
27 मई को 10.93%
1 जून को 8.64%
6 जून को 6.54%
11 जून को 5.14%
16 जून को 4.17%
21 जून को 3.32%
वीकली और डेली पॉजिटिविटी रेट से भी साफ हो रहा है कि संक्रमण के केस मेंं गिरवाट आई है.
भारत मेंं कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 28 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज दी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक 28,00,36,898 वैक्सीन डोज दी जा चुकी है, इसमेंं पहली और दूसरी डोज शामिल है. जिसमेंं से 22,87,41,774 लोगों को पहली डोज लगी है जबकि 5,12,95,124 लोगों को दोनो डोज दी जा चुकी है.
भारत रिकवरी रेट यानी संक्रमण से ठीक होने की दर 96.36 है. वहीं संक्रमण से मृत्यु दर 1.30% है. वहीं भारत में कुल एक्टिव केस की बात करें तो 7,02,887 है जोकि कुल संक्रमण का 2.35% है.
यह भी पढ़ें.
आज से देशभर मेंं 18 साल से अधिक आयु के लोगों को मुफ्त मेंं लगेगी कोरोना वैक्सीन