नई दिल्लीः दिल्ली में कोरोना का खतरा गहराता ही जा रहा है. कोरोना के मामलों में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोत्तरी जारी है. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घन्टे में कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आये हैं. बीते 24 घन्टे में 17,282 नये केस सामने आये हैं जो कि अब तक कि सबसे बड़ी संख्या है. ये पहली बार है जब दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीज़ों की संख्या 50 हज़ार के पार चली गई है. कोरोना के मौजूदा सक्रिय मरीज़ों की संख्या 50,736 हो गई है.

संक्रमण दर के मामले में भी दिल्ली में नया रिकॉर्ड बनाया है. दिल्ली में संक्रमण दर 15.92% पर पहुंच गई है. इससे पहले नवंबर के महीने में संक्रमण दर ने 15% का आंकड़ा छुआ था, तब संक्रमण दर 15.33% पर पहुंच गई थी. सिर्फ नये केस और संक्रमण दर ही नहीं बल्कि मौत के आंकड़े भी अब डराने वाले हैं. बीते 24 घंटे में 104 मरीजों की मौत हुई है जो कि 30 नवम्बर 2020 के बाद से 1 दिन में हुई मौतों का सबसे बड़ा आंकड़ा है. 30 नवम्बर को 108 मरीज़ों की मौत हुई थी. दिल्ली में कोरोना से अब तक कुल 11,540 लोगों की मौत हो चुकी है.

चिंताजनक बात ये भी है कि इनमें से 50 हज़ार से ज़्यादा मामले बीते महज़ 4 दिनों में दर्ज हुए हैं. 11 अप्रैल से 14 अप्रैल के बीच कुल 53,015 केस दर्ज किये गये हैं.

1 अप्रैल से 14 अप्रैल तक दर्ज मामले-

1 अप्रैल- 2,7902 अप्रैल- 3,5943 अप्रैल- 3,5674 अप्रैल- 4,0335 अप्रैल- 3,5486 अप्रैल- 5,1007 अप्रैल- 5,5068 अप्रैल- 7,4379 अप्रैल- 8,52110 अप्रैल- 7,89711 अप्रैल- 10,77412 अप्रैल- 11,49113 अप्रैल- 13,46814 अप्रैल- 17,282

(कुल मामले- 1,05,008)

इसी तरह से कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा भी परेशान करने वाला है. 1 अप्रैल से 14 अप्रैल के बीच दिल्ली में कोरोना से 500 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से ढाई सौ से ज़्यादा मौत बीते सिर्फ 3 दिनों में हुई हैं. दिल्ली में कोरोना की मृत्यु दर 1.5% पर पहुँच गई है.

1 अप्रैल से 14 अप्रैल तक दर्ज मौत-

1 अप्रैल- 92 अप्रैल- 143 अप्रैल- 104 अप्रैल- 215 अप्रैल- 156 अप्रैल- 177 अप्रैल- 208 अप्रैल- 249 अप्रैल- 3910 अप्रैल- 3911 अप्रैल- 4812 अप्रैल- 7213 अप्रैल- 8114 अप्रैल- 104

(कुल मौत- 513)

दिल्ली में कोरोना से बिगड़ते हालातों को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार सुबह 11 बजे उपराज्यपाल के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. साथ ही, दोपहर 12 बजे दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, मुख्य सचिव और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ कोरोना की मौजूदा स्तिथि को लेकर बैठक करेंगे.

Delhi Curfew: दिल्ली में लगाया गया वीकेंड कर्फ्यू, राज्यपाल से बैठक के बाद हुआ फैसला