नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मामलों में एक बार फिर से इजाफा देखने को मिल रहा है. हर रोज नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो रही है. इस बीच केंद्र सरकार ने 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ बैठक की है और उन्हें आवश्यक सावधानियां बरतने के लिए कहा है.
कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने 11 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों, महानिदेशक पुलिस और स्वास्थ्य सचिवों के साथ एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. इन राज्यों में पिछले दो हफ्तों से कोविड-19 के दैनिक मामलों और दैनिक मृत्यु दर में काफी इजाफा देखने को मिला है.
केंद्र सरकार का कहना है कि 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में कईयों ने अपने पिछले साल के एक दिन में आए कोरोना के मामलों के पीक को पार कर लिया है या उसके करीब हैं. वहीं महाराष्ट्र में स्थिति चिंताजनक है. राज्य को सक्रिय मामलों और दैनिक मौतों को रोकने के लिए तत्काल और प्रभावी उपाय करने की सलाह दी गई है.
केंद्र सरकार की ओर से कहा गया है कि राज्यों की ओर से उठाए गए कदमों की समीक्षा करने के बाद कोरोना वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने का कहा गया है. वहीं पेरी-अरबन क्षेत्रों के साथ टीयर 2 और 3 शहरों में कोरोना के मामलों में हाल ही में इजाफा देखने को मिला है. कमजोर स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे के साथ इन क्षेत्रों से ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण का प्रसार स्थानीय प्रशासन की परेशानी बढ़ा सकता है.
यह भी पढ़ें: कोरोना की दूसरी लहर क्यों है ज्यादा खतरनाक, कैसे कर सकते हैं इससे बचाव, जानें एक्सपर्ट की राय