नई दिल्ली: भारत में अब तक 15 करोड़ 89 लाख से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज लोगों को दी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में अब तक 15 करोड़ 89 लाख 32 हज़ार 921 लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है, जिसमें पहली और दूसरी डोज शामिल है. वहीं 18 से 44 साल आयु वर्ग के 4 साख 6 हज़ार 339 लोगों को 12 राज्यों में पहली डोज दी जा चुकी है. 


 


3 मई को हुए टीकाकरण में


- 14,514 हेल्थकेयर और 62,078 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली डोज दी गई है.


- 26,349 हेल्थकेयर और 79,381 फ्रंटलाइन वर्करों को दूसरी डोज दी गई है.


- 45 साल से ज्यादा उम्र के 3,89,229 लोगों को पहली डोज और 3,06,761 लोगों को दूसरी डोज दी गई.


- 60 साल से ज्यादा उम्र के 1,54,906 लोगों को पहली और 4,57,556 लोगो को कोरोना के टीके की दूसरी डोज दी गई है.


- 18 से 44 साल के आयु वर्ग में 2,17,616 लोगों कोरोना के टीके की पहली डोज दी गई है. 


 


किस राज्य में कितनी डोज़ दी गई?


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 18-44 वर्ष आयु वर्ग के 4,06,339 लोगों को 12 राज्यों और  केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है. छत्तीसगढ़  में 1025, दिल्ली में 40,028, गुजरात में 1,08,191, हरियाणा में 55,565, जम्मू और कश्मीर में 5,587, कर्नाटक में 2,353,  महाराष्ट्र में 73,714, ओडिशा में 6,802, पंजाब में 635, राजस्थान में 76,151, तमिलनाडु में 2,744 और उत्तर प्रदेश में 33,544 कोरोना के टीके की पहली डोज दी जा चुकी है.


भारत में अब तक 94 लाख 48 हज़ार 289 हेल्थकेयर और 1 करोड़ 35 लाख 5 हज़ार 877 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली डोज दी जा चुकी है. वहीं, 62 लाख 97 हज़ार 900 हेल्थकेयर और 72 लाख 66 हज़ार 380 फ्रंटलाइन वर्करों को दूसरी डोज दी जा चुकी है. इसके अलावा 60 साल से ज्यादा उम्र के 5 करोड़ 28 लाख 16 हज़ार 238 लोगों को पहली और 1 करोड़ 19 लाख 98 हज़ार 443 दूसरी डोज दी जा चुकी है. 45 से 60 साल की उम्र के 5 करोड़ 30 लाख 50 हज़ार 669 लोगों को पहली और 41 लाख 42 हज़ार 786 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है. वहीं 18 से 44 साल के उम्र के 4 लाख 6 हज़ार 339 लोगों को कोरोना के टीके की पहली डोज दी जा चुकी है. 


राहुल गांधी ने सेंट्रल विस्टा, टीकाकरण, ऑक्सीजन और NYAY का जिक्र करते हुए पीएम मोदी पर साधा निशाना, कही ये बात