नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना के टेस्ट रोज़ाना रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. पिछले 24 घन्टे में अब तक के सबसे ज़्यादा टेस्ट किये गए हैं. एक दिन में हुए RT-PCR टेस्ट का भी सबसे बड़ा आंकड़ा सामने आया है. दिल्ली में बीते 24 घन्टे में कुल 90,354 टेस्ट हुए हैं जो कि अब तक कि सबसे बड़ी संख्या है. इनमे से RTPCR टेस्ट की संख्या रिकॉर्ड 49,102 है और रैपिड एंटीजन टेस्ट की संख्या 41,252 है. दिल्ली में कोरोना के अब तक कुल 75,41,348 टेस्ट किये जा चुके हैं. दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के दौरान गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक में दिल्ली में टेस्ट की संख्या बढ़ाकर 1 लाख तक करने के निर्देश दिये गए थे.


दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण दर भी अब तक के सबसे कम स्तर 1.51 फीसदी पर पहुंच गई है. लगातार दूसरे दिन रिकवरी रेट 96 फीसदी से ज़्यादा रिकॉर्ड किया गया. दिल्ली में कोरोना की रिकवरी दर 96.35 फीसदी हो गई है. इसके साथ ही पहली बार कोरोना के सक्रिय मरीजों की 2 फीसदी से घटकर 1.98 फीसदी पर पहुँच गई है. दिल्ली में कोरोना के मौजूदा सक्रिय मरीजों की संख्या 12,198 है जो कि 26 अगस्त के बाद से सक्रिय मरीजों की अब तक की सबसे कम संख्या है.


पिछले 24 घन्टे में कोरोना के 1,363 नए मामले सामने आये हैं और कुल आंकड़ा 6,13,357 हो गया है. पिछले 24 घन्टे में कोरोना से 35 मरीजों की मौत हुई. अब तक कुल मौत की संख्या 10,182 हुई. पिछले 24 घन्टे में कोरोना से 2,391 मरीज ठीक हुए. ठीक होने वाले कुल मरीज़ों का आंकड़ा 5,90,977 हुआ. दिल्ली में कोरोना से मृत्यु दर 1.66 फीसदी पर पहुँच गई है. होम आइसोलेशन में 7,168 मरीज़ हैं जो कि 30 अगस्त के बाद से होम आइसोलेशन में रह रहे मरीज़ों की सबसे कम संख्या है. दिल्ली में कोरोना के कंटेंमेंट ज़ोन की संख्या 6376 हो गई है.