कोरोना से जंग जीतकर जब पुलिस स्टेशन पहुंचा हेड कॉन्टेबल, माला पहनाकर गर्मजोशी से हुआ स्वागत
एबीपी न्यूज़ | 09 May 2020 02:02 PM (IST)
दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. राजधानी में अभी तक करीब 6000 मामले सामने आ चुके हैं. 75 से ज्यादा दिल्ली पुलिस के जवान संक्रमित हैं.
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के 75 से ज्यादा जवान कोरोना पॉजिटिव हैं. इसमें सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर रैंक तक के अधिकारी शामिल हैं. दिल्ली पुलिस ने अपने कर्मियों को दिल्ली से बाहर ना भेजने के लिए अब दिल्ली सरकार की अनेक इमारतों का सहारा लिया है. दिल्ली पुलिस के हेड कॉस्टेबल भी संक्रमित हो गए थे. अब वह पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं. कोरोना पर जीत हासिल करने के बाद शनिवार को जब वह पुलिस स्टेशन पहुंचे तो वहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया. पुलिसकर्मियों ने उन्हें माला भी पहनाई. ये पुलिस कर्मी लॉकडाउन के बाद से ही ओखला सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग लागू करवा रहा थे. इस दौरान 25 अप्रैल को वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. हालांकि अब उन्होंने कोरोना को मात दे दी है. दिल्ली पुलिस के सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस अब तक मध्य दिल्ली जिले के चांदनी महल थाने से मिले हैं. हालांकि इनमें से अधिकांश ठीक होकर अपनी ड्यूटी पर भी लौट आए हैं. कई अभी तक क्वॉरंटीन भी हैं. मौलाना साद मामले की जांच में जुटी क्राइम ब्रांच के अधिकांश टीम सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबरे हैं. हालांकि अभी तक इसपर दिल्ली पुलिस ने कोई अधिकृत बयान जारी नहीं किया है. देश में संक्रमितों की संख्या 59 हजार के पार, 1981 मौतें देश में शनिवार सुबह तक कोविड-19 संक्रमण से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 59 हजार के पार हो गई है. अब तक 1981 मौतों सहित कुल 59 हजार 662 लोग कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं. वहीं, उपचार के बाद कुल 39 हजार 834 लोगों को पूर्ण रूप से स्वस्थ होने पर अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. देश मे सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज महाराष्ट्र में हैं. यहां अब तक 19 हजार 63 लोग कोरोना से पीड़ित बताए गए हैं. इसके बाद गुजरात मे सबसे ज्यादा मरीज हैं. यहां कुल 7 हजार 402 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 1 हजार 872 उपचार के बाद ठीक हुए हैं, जबकि 449 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. दिल्ली में अब तक कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 6 हजार 318 हो गई है. यहां 2020 लोग इस बीमारी से ठीक भी हो गए हैं, जबकि यहां 68 लोगों की मौत हो गई है. ये भी पढ़ें-BSF-ITBP से लेकर दिल्ली पुलिस तक, जानें किस फोर्स में कितने जवान कोरोना पॉजिटिव हैं