जम्मूः जम्मू-कश्मीर में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सभी 20 जिलों में 17 मई तक के लिए करोना कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है. कर्फ्यू के दौरान सभी आवश्यक और आपात सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी तरह की गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है. उप राज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में कोविड टास्क फोर्स फोर्स की हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है कि अब शादी और दूसरे तरह के समारोह में सिर्फ 25 लोग ही शामिल हो सकेंगे.
बता दें कि पहले शादियों में 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति थी. इस बैठक में यह भी तय किया गया कि सरकारी दफ्तरों में को भी ड्यूटी को छोड़ अन्य सभी प्रकार की ड्यूटीज को लेकर रोस्टर जारी होगा जिसमें 50% कर्मचारी ही दफ्तर में आएंगे.
इस बैठक में प्रदेश सरकार ने पुलिस को यह सख्त निर्देश दिए हैं कि वह करोना के लिए जारी प्रोटोकॉल्स का सख्ती से लागू करें. नए दिशा-निर्देशों के बाद जहां एक तरफ जम्मू के सरकारी दफ्तरों में लोग कम दिखे तो वहीं दूसरी तरफ सड़कों पर पुलिस मुस्तैद दिखी.
कोरोना को हराने के लिए जारी नए प्रोटोकॉल्स को सख्ती से लागू करने के लिए पुलिस ने जगह-जगह मोर्चा संभाल रखा है. प्रदेश में विशेष नाके लगाकर उन वाहनों की आवाजाही को चेक किया जा रहा था जो अनावश्यक तौर पर सडक़ो पर निकल रहे हैं. इसके साथ ही पुलिस ने बैरिकेडिंग करके अनावश्यक आवाजाही को रोकने की कोशिश की है.
सोनिया गांधी का मोदी सरकार पर हमला, कहा- टीकाकरण की जिम्मेदारी राज्यों को देकर केंद्र ने झाड़ा पल्ला