Corona Cases Update: स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोविड (Covid-19) के 9,419 नए मामले सामने आए वहीं इस वायरस से 159 लोगों की मौत हुई है. रिपोर्ट के अनुसार देश में वायरस के संक्रमण से रिकवरी रेट 98.36 प्रतिशत है. वहीं पिछले 24 घंटे में 8,251 लोग के ठीक हुए हैं. नए आंकड़े के साथ ही देश में इस वायरस से संक्रमित होकर ठीक होने वाले कुल 3,40,97,388 लोग हो चुके हैं. 


रिपोर्ट के अनुसार देश की डेली पोजिटिविटी रेट 0.73 प्रतिशत है. बता दें कि पॉजिटिविटी रेट लगातार 66 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है. जिससे कहा जा सकता है कि देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में काफी कमी आई है और इसके संक्रमण की स्थिति फिलहाल स्थिर है. वहीं संक्रमण की वीकली पोजिटिविटी रेट 0.74 प्रतिशत है जो कि पिछले 25 दिनों से 1 प्रतिशत से नीचे है.


 वैक्सीनेशन में आई तेजी 


कोरोना के मामलों में कमी देखे जाने का सबसे बड़े कारणों में से एक वैक्सीनेशन है. पिछले दिनों ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेट करने के लक्ष्य के साथ 24 घंटे में वैक्सीन की 80,86,910 डोज  दी गई, कल के आंकड़े के बाद अब तक कुल 1,30,39,32,286 वैक्सीनेशन हो चुका है.


सबसे ज्यादा संक्रमण प्रभावित राज्य


वहीं कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में अबतक 66,40,888 लोगों संक्रमित पाए जा चुके हैं और 1,41,204 लोगों की मौत हुई है. दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य केरल है, वहां अब तक 51,78,892 ​लोग संक्रमित पाए गए हैं और 42,014 मौतें हुई हैं. 


ये भी पढ़ें: 


Petrol Diesel Price Today 9th December 2021: पेट्रोल भरवाने जा रहे हैं तो पहले जान लें आपके शहर में फ्यूल के दाम 


Bipin Rawat Death: जनरल बिपिन रावत की मौत से सदमे में देश, कौन होगा देश का अगला सीडीएस?