Corona In India: 15 दिनों पहले तक भारत मे कोरोना (Corona) के कुछ हजार मामले ही सामने आ रहे थे लेकिन अब तस्वीर बदल गई है. पिछले 15 दिनों में कोरोना (Coronavirus) के मामले ने एक बार फिर बढ़ने लगे साथ ही संक्रमण (Infection) दर भी. 28 दिसंबर को जहां 6538 नए कोरोना केस सामने आए थे और केस पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) 0.61% थी अब बढ़कर 2,47,417 नए मामले और केस पॉजिटिविटी 13.11% हो गई है. 


देश मे पिछले 24 घंटों में 2,47,417 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए है जबकि 84,825 ठीक हुए और 380 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है. इसके साथ ही भारत मे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3 करोड़ 63 लाख 17 हजार 927 हो गई है. इस संक्रमण से अब तक 4 लाख 85 हजार 35 लोग की मौत हुई है. हर दिन कोरोना के नए मामलों में और पॉजिटिविटी रेट में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. पिछले 15 दिनों मामले काफी तेजी से बढ़े है. 


- 28 दिसंबर को जहां 6538 नए कोरोना केस सामने आए थे और केस पॉजिटिविटी रेट 0.61% थी 


- 1 जनवरी को 22,775 नए मामले सामने आए और केस पॉजिटिविटी रेट 2.05% थी.


- 5 जनवरी को 58,097 नए मामले सामने आए और केस पॉजिटिविटी रेट 5.03% हो गई.


- वहीं 10 जनवरी को 1,79,723 नए मामले रिपोर्ट हुए और केस पॉजिटिविटी  13.29% थी.


जबकि, गुरुवार 13 जनवरी को एक दिन में 2,47,417 नए मामले सामने आए और केस पॉजिटिविटी 13.11% हो गई है. 


पिछले 15 दिनों में जहां दस हजार से कम मामले आ रहे थे अब लाखों में पंहुच गए. इसी तरह एक्टिव केस यानी वो मरीज जिनका इलाज चल रहा है उनकी संख्या कुछ राज्यों में थी और कुछ ही राज्यों में बहुत ज्यादा एक्टिव केस थे लेकिन 15 दिनों बाद स्तिथि एकदम बदल गई है.


- 12 जनवरी को देश के 19 राज्यों में दस हज़ार से ज्यादा एक्टिव केस थे जबकि 30 दिसंबर को सिर्फ दो राज्य महाराष्ट्र और केरल में दस हजार एक्टिव केस थे. यानी इसमे 17 राज्य जुड गए.


- इसी तरह 12 जनवरी को 4 राज्य ऐसे थे जहां एक्टिव केस 5 से 10 हज़ार के बीच है. जबकि 30 दिसंबर को ऐसे सिर्फ 3 राज्य थे कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु. 


- वहीं 13 राज्यों में पांच हजार से कम एक्टिव केस है जबकि 30 दिसंबर ऐसे 31 राज्यों में पांच हजार से कम केस थे.


कोरोना के मामले काफी तेजी से 15 दिनों में बढ़े और लगभग पूरे भारत को अपनी चपेट में ले लिया है. राज्यों में पिछले 15 दिनों के मुकाबले अभी कई ज्यादा एक्टिव केस है जिनका इलाज जारी है वहीं संक्रमण दर भी तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में मास्क पहने, दो गज की दूरी रखे, हाथ धोते रहे और वैक्सीन जरूर लें.


Goa Election: क्या गोवा में TMC से गठबंधन करेगी कांग्रेस? P Chidambaram ने दिया ये जवाब


Punjab Election: पंजाब में आप के सीएम चेहरे पर रायशुमारी का अभियान शुरू, Raghav Chadha ने कही ये बड़ी बात