Coolie Finds Amitabh Bachchan Aide Phone: मुंबई के दादर रेलवे स्टेशन पर दशरथ दौंड नाम के एक कुली को सोमवार (20 मार्च) को प्लेटफॉर्म पर एक महंगा फोन पड़ा मिला. 62 वर्षीय कुली ने ईमानदारी का परिचय देते हुए फोन को अपने पास न रखने का फैसला लिया और उसे तुरंत राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) को सौंप दिया. वहां पुलिस ने फोन को चालू किया. पुलिस अधिकारियों ने दशरथ दौंड नाम के इस बुजुर्ग कुली की खूब सराहना की. दशरथ को फोन के मालिक से इनाम भी मिला.

दशरथ से फोन मिलने के बाद पुलिस अधिकारियों ने इसके मालिक को ढूंढने के लिए तफ्तीश शुरू की. पुलिस अधिकारियों को जांच से पता चला कि 1.4 लाख रुपये का मोबाइल फोन अभिनेता अमिताभ बच्चन के भरोसेमंद मेकअप आर्टिस्ट दीपक सावंत का था. सावंत परिवार ने दशरथ को उसकी ईमानदारी के लिए 1,000 हजार रुपये का नकद इनाम दिया और उसकी खूब सराहना की.

देर रात प्लेटफॉर्म-4 पर मिला था फोन

द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, दशरथ सोमवार के दिन ट्रेनों में यात्रियों का सामान ढोने का काम कर रहा था. रात करीब 11 बजकर 40 मिनट पर वो दादर के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर था, जहां से कुछ ही देर पहले अमृतसर के लिए एक ट्रेन रवाना हुई थी. दशरथ ने बताया, "मैं प्लेटफॉर्म पर टहल रहा था और उसी वक्त मैंने बैठने की जगह पर एक फोन पड़ा देखा. मैंने उसे उठाया और पास बैठे यात्रियों से पूछा कि क्या यह उनका है, लेकिन किसी ने भी 'हां' नहीं कहा."

'मैं अपने पास किसी का सामान नहीं रखता'

इसके बाद, कुली दशरथ दौंड सीधे दादर जीआरपी चौकी पहुंचा. उसने कहा, "मैं मोबाइल को अच्छी तरह से चलाना नहीं जानता हूं और कभी भी किसी और का सामान अपने पास नहीं रखता हूं." पुलिस को फोन देने के बाद वो सोने चला गया. कुछ देर बाद पुलिस ने उसे फोन किया और कहा कि उन्होंने मोबाइल के मालिक का पता लगा लिया है. इसके बाद, पुलिस ने दशरथ को थाने में बुलाया और उसने अपने हाथों से फोन दीपक सांवक को दिया.

ये भी पढ़ें- Amritpal Case: क्या है Habeas Corpus, जिस पर हाईकोर्ट ने सरकार को जारी कर दिया नोटिस, जानें