चेन्नईः तमिलनाडु में चल रहे हिंदी विवाद के बीच अब एक और नया मामला सामने आया है जहां तमिलनाडु के रामनाथपुरम में एक वकील ठेले वाले को सिर्फ इसलिए धमकाने लगा क्योंकि उसके ठेले पर हिंदी लिखा हुआ था. रामनाथपुरम में रहने वाला एक वकील मीनाक्षी अम्मन मंदिर के पास लगे ठेले वाले को धमकी देता दिख रहा है. वकील का नाम तिरण तिरुमुरूगन बताया जा रहा है जिसने सरकार के नियम का हवाला देते हुए कहा कि राज्य में 5:3:2 के अनुसार भाषाओं का प्रयोग होना चाहिए. यानी तमिल सबसे बड़ा उसके बाद इंग्लिश और फिर हिंदी उससे भी छोटा.

तमिलनाडु में हिंदी को लेकर इस तरह का टारगेट कोई पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले भी कई बार तमिलनाडु में हिंदी के खिलाफ विरोध देखा गया है. यहां तक कि कहीं-कहीं जगह पर हिंदी पर कालिख पोती भी गई है.

अयोध्या मामलाः अगर मंदिर में हिंदू पक्ष की आस्था और विश्वास तो मस्जिद में हमारी- मुस्लिम पक्ष

मक्कल नीधि मय्यम के चीफ और अभिनेता कमल हासन ने मंगलवार को हुए एक कार्यक्रम में हिंदी की तुलना डायपर में छोटे बच्चे से की है. कमल हासन ने अपने भाषण में कहा कि तमिल और संस्कृत जैसी पुरानी भाषाओं की तुलना में हिंदी भाषा एक डायपर पहने छोटे बच्चे जैसी है. कमल हासन ने यह बात चेन्नई के लोयला कॉलेज में एक कार्यक्रम के दौरान की. इस कार्यक्रम में कमल हासन से भाषाओं पर चल रही राजनीति पर सवाल किया गया था. तब कमल हासन ने कहा कि "भाषाओं के इस परिवार में सबसे छोटी भाषा हिंदी है. यह डायपर में एक छोटा बच्चा है, हमें इसका ध्यान रखना होगा. हिंदी- तमिल, संस्कृत और तेलुगु की तुलना में, यह अभी भी सबसे छोटी भाषा है.

सरकार आदेश देगी तो IAF फिर से बालाकोट आतंकी कैंप पर हमला कर सकती है-वायुसेना प्रमुख

दरअसल तमिलनाडु में यह पूरा मामला हिंदी दिवस के मौके पर अमित शाह के ट्वीट के बाद शुरू हुआ था जहां अमित शाह ने एक देश एक भाषा की बात कही थी. इसको लेकर तमिलनाडु में खासा विरोध देखा गया था, यहां तक कि कई जगहों पर हिंदी पर कालिख भी पोती गई. खुद अभिनेता रजनीकांत ने भी हिंदी भाषा को लेकर कहा था कि दक्षिण भारत में हिंदी को कोई नहीं अपनाएगा. यहां तक कि उत्तर के भी कई राज्य इसे स्वीकार नहीं करेंगे.

बालाकोट एयर स्ट्राइक पर प्रतीकात्मक वीडियो जारी, वायुसेना ने कहा- हम हर चुनौती और कार्रवाई के लिए तैयार

तमिलनाडु में भाषा पर राजनीति हमेशा से ही चलती रही है जहां तमिल कार्ड खेलकर राजनेता अपनी अपनी राजनीति करते रहे हैं. लेकिन अब यह मामला बढ़कर इस तरह से लोगों को धमकाने तक पहुंच गया है.

महाराष्ट्र: सीएम फडणवीस ने नागपुर साउथ वेस्ट सीट से भरा पर्चा, नितिन गडकरी भी रहे मौजूद