Anurag Thakur On New York Times: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को न्यूयॉर्क टाइम्स सहित विदेशी मीडिया पर निशाना साधते हुए उन पर भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ दुष्प्रचार फैलाने का आरोप लगाया. ट्वीट करते हुए मंत्री ने देश और प्रधानमंत्री को बदनाम करने के लिए विदेशी मीडिया को फटकार लगाई.

Continues below advertisement

अनुराग ठाकुर ने लिखा, ''न्यूयॉर्क टाइम्स ने भारत के बारे में कुछ भी प्रकाशित करते समय तटस्थता को बहुत पहले छोड़ दिया था. कश्मीर में प्रेस की स्वतंत्रता पर न्यूयार्क टाइम्स की तथाकथित राय भारत और उसके लोकतांत्रिक संस्थानों व मूल्यों के बारे में उसके दुष्प्रचार का भाग है.''

पीएम के बारे में झूठ फैला रहे- अनुराग ठाकुर

Continues below advertisement

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर आगे बोले, ''न्यूयार्क टाइम्स व अन्य विदेशी मीडिया द्वारा भारत और हमारे लोकतांत्रिक रूप से चुने गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में झूठ फैला रहे हैं. इस तरह के झूठ लंबे समय तक नहीं चल सकते.''

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ''कुछ विदेशी मीडिया भारत और हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ द्वेष पाल रहे हैं और लंबे समय से व्यवस्थित रूप से हमारे लोकतंत्र और बहुसंख्यक समाज के बारे में झूठ फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. मंत्री ने कहा, भारत में प्रेस की स्वतंत्रता अन्य मौलिक अधिकारों की तरह ही पवित्र है.''

कश्मीर में प्रेस की आजादी के बारे में फैलाया गया झूठ निंदनीय- अनुराग ठाकुर

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ''भारत में लोकतंत्र और हम लोग बहुत परिपक्व हैं और हमें इस तरह के एजेंडे से चलने वाले मीडिया से लोकतंत्र के व्याकरण को सीखने की जरूरत नहीं है. एनवाईटी द्वारा कश्मीर में प्रेस की आजादी के बारे में फैलाया गया झूठ निंदनीय है. भारतीय ऐसी मानसिकता को भारत की धरती पर अपने एजेंडे को चलाने की अनुमति नहीं देंगे.''

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर विदेशी धरती पर भारत को बदनाम करने का भी आरोप लगाया. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, ''कांग्रेस को अपना मकसद स्पष्ट करना चाहिए. विदेश जाना और अपने देश को बदनाम करना कांग्रेस और राहुल गांधी की संस्कृति है. राहुल गांधी को नफरत फैलाना बंद करना चाहिए.''

यह भी पढ़ें.

Karnataka Election 2023: कर्नाटक की वो विधानसभा सीट, जिसे 63 सालों में कभी नहीं जीत पाई बीजेपी, जानें नया समीकरण