नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली का दिल कहे जाने वाला कनॉट प्लेस ऑफिस खोलने के लिए दुनिया की नौंवी सबसे महंगी जगह है. संपत्ति सलाहकार कंपनी सीबीआरई के सर्वे के अनुसार, यहां पर ऑफिस लोकेशन का वार्षिक किराया 144 डॉलर प्रति वर्गफुट तक है. पिछले साल भी कनॉट प्ले इसी स्थान पर थी.

वहीं ऑफिस खोलने के लिए दुनिया की सबसे महंगी जगह हांगकांग का सेंट्रल डिस्ट्रिक है. पिछले साल भी इस सर्वेक्षण में वह शीर्ष स्थान पर रहा था. यहां किसी कार्यालय के लिए एक साल का किराया 322 डॉलर प्रति वर्गफुट है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि नई दिल्ली के कनॉट प्लेस में ऑफिस खोलने की लागत 143.97 डॉलर प्रति वर्गफुट है. यह पिछले साल की तरह ही नौंवे स्थान पर है. वहीं, मुंबई का बांद्रा कुर्ला परिसर और नरीमन पॉइंट इस सूची में क्रमश: 27वें और 40वें स्थान पर हैं. यहां पर किराये की लागत क्रमश: 90.67 डॉलर प्रति वर्गफुट और 68.38 डॉलर प्रति वर्गफुट वार्षिक है.

यह भी देखें