नई दिल्ली: बीजेपी ने आज मध्य प्रदेश में जारी किसानों के आंदोलन के पीछे ‘साजिश’ होने का आरोप लगाया और पार्टी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से राज्य में ‘किसानों की मौत के राजनीतिकरण’ से परहेज करने को कहा.
एक जून से प्रदर्शन कर रहे हैं मध्य प्रदेश में किसान
मध्य प्रदेश के मंदसौर में किसानों के प्रदर्शन को नियंत्रित करने की केंद्र और राज्य सरकार की कोशिशों के बीच वेंकैया नायडू और नरेंद्र सिंह तोमर समेत बीजेपी नेताओं ने ये आरोप लगाए. राज्य में प्रदर्शन के दौरान पुलिस की गोलीबारी में कम-से-कम सात लोगों की मौत हो चुकी है. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में किसान अपनी फसल के लिए अधिकतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) और कर्ज माफी समेत अन्य मांगों को लेकर एक जून से प्रदर्शन कर रहे हैं.
सुचारू रूप से काम कर रही है MP की सरकार
ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, ‘‘मध्य प्रदेश के किसान शांतिप्रिय हैं. वे किसी तरह की हिंसक गतिविधि में शामिल नहीं होते. पूरी घटना के पीछे साजिश है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस घटना के पीछे वे लोग हैं जो राज्य में शांति और समृद्धि नहीं चाहते हैं और यह नहीं देख सकते कि राज्य की बीजेपी सरकार सुचारु रूप से काम कर रही है.’’
किसानों की मौत पर ‘‘राजनीति’’ नहीं
राहुल गांधी के कल के मंदसौर दौरे के कार्यक्रम से जुड़े एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष को किसानों की मौत पर ‘‘राजनीति’’ नहीं करनी चाहिए. नायडू ने कांग्रेस पर मंदसौर के प्रदर्शन को ‘हाईजैक’ करने का आरोप लगाते हुए निशाना साधा.