मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम) का नाम बदलकर मोदी सरकार द्वारा विकसित भारत–गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (VB-G RAM G) किए जाने पर सियासी घमासान तेज हो गया है. इस मुद्दे पर भाजपा सांसद कंगना रनौत के बयान ने विवाद को और हवा दे दी है. कंगना के बयान पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने तंज कसते हुए कहा-'बीजेपी में एक से एक शिरोमणि भरे पड़े हैं.'

Continues below advertisement

नाम बदलने पर विपक्ष का विरोधमनरेगा का नाम बदले जाने को लेकर कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने भाजपा पर महात्मा गांधी का अपमान करने का आरोप लगाया है. विपक्ष का कहना है कि गांधी के नाम से जुड़े कानून को बदलकर सरकार उनकी विरासत को मिटाने की कोशिश कर रही है.

कंगना रनौत का बयान क्या था?संसद के बाहर मीडिया से बातचीत में कंगना रनौत ने कहा, 'मनरेगा का नाम जी राम जी कर देने से गांधी जी का अपमान कैसे हुआ? महात्मा गांधी ने ‘रघुपति राघव राजा राम’ को लेकर एक नेशनल एंथम बनाया था. इससे उन्होंने पूरे देश को संगठित किया था.' कंगना ने यह भी कहा कि सरकार गांधी जी के ही सपने को पूरा करने के लिए राम का नाम दे रही है. कंगना रनौत का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. कांग्रेस नेताओं समेत कई लोगों ने वीडियो को शेयर करते हुए कंगना के बयान पर सवाल उठाए और इसे तथ्यात्मक रूप से गलत बताया.

Continues below advertisement

सुप्रिया श्रीनेत का तीखा तंजकांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कंगना का वीडियो शेयर करते हुए एक्स पर लिखा, 'चलो भाई आज नया नेशनल एंथम भी पता चला है! BJP में एक से एक शिरोमणि भरे पड़े हैं.'उनके इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई.

अशोक गहलोत ने बताया गांधी का अपमानकांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी मनरेगा का नाम बदलने का विरोध किया है. उन्होंने इसे गांधी जी को दरकिनार करने की साजिश बताया. गहलोत ने एक्स पर लिखा, 'महात्मा गांधी आजीवन प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त रहे और अंतिम समय में भी ‘हे राम’ ही पुकारा. आज केंद्र सरकार उसी ‘राम’ नाम (VB-G RAM G) की आड़ लेकर गांधी जी को दरकिनार करने का जो कुप्रयास कर रही है, वह अत्यंत निंदनीय है.'