कांग्रेस के प्रवक्ता चरण सिंह सापरा ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) से पूछा है कि 400 और 370 सीटें के दावे कर रहे हैं ये आएंगी कैसे, चंडीगढ़ मॉडल से लेकर आओगे क्या. उन्होंने 2019 के चुनावों का आंकड़ा पेश करते हुए बीजेपी से यह सवाल किया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के 2024 में 400 से ज्यादा सीटें जीतने के दावे को जुमला बताते हुए कहा कि ये तो बताओ ये सीटें आएंगी कहां से.


चंडीगढ़ मेयर चुनाव (Chandigarh Mayor Poll) पर आए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले को लेकर दिल्ली सीएम और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि अगर मेयर चुनाव में बीजेपी धांधली कर सकती है तो 2024 के लोकसभा चुनाव में क्या ही करेगी. इस बयान पर चल रही एक टीवी डिबेट में चरण सिंह सपरा ने भी अरविंद केजरीवाल का समर्थन किया और कहा कि उनका यह बयान उचित है.


कांग्रेस प्रवक्ता चरण सिंह सापरा ने कहा कि अगर बीजेपी का चंडीगढ़ मॉडल लोकसभा चुनाव में दोहराया गया तो निश्चित रूप से इनकी सीटें 400 के पार हो सकती हैं. उन्होंने कहा, 'देश के प्रधानमंत्री अगर बार-बार जाकर 400 और 370 सीटों की बात कर रहे हैं तो वो ये बता दें कि ये आएंगी कहां से. जुमलाबाजी करने से सीटें नहीं आएंगी. पिछली बार आपकी 303 सीटें थीं तो क्या इन सीटों पर एंटी इंकमबेंसी नहीं होगी.


चरण सिंह सापरा ने बीजेपी से पूछा, 370 सीटें आएंगी कहां से?
चरण सिंह सपरा ने बीजेपी से पूछा कि आप ये नई सीटें लाओगे कहां से. बिहार से लाओगे, पश्चिम बंगाल से लाओगे या महाराष्ट्र से लाओगे. वहां सीटें दोगे नहीं. उन्होंने कहा, 'एकनाथ शिंदे को कितनी सीटें दे रहे हैं या फिर अजित गुट की नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी को कितनी सीटें दे रहे हैं. या फिर बिहार के अंदर आप जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा, चिराग पासवान और पशुपति पारस को क्या दे रहे हैं. ऐसी बहुत सारी चीजें हैं. भारतीय जनता पार्टी जुमले के अलावा कुछ नहीं कर रही.'


चरण सिंह सापरा ने बताया 2019 चुनाव के आंकड़े
चरण सिंह सपरा ने आंकड़े पेश करते हुए बताया, 'सात राज्यों में बीजेपी की पहले से ही 100 प्रतिशत सीटें आई हुईं थीं तो क्या वहां बढ़ जाएंगी, नहीं बढ़ेंगी. पांच राज्य बीजेपी के ऐसे हैं, जहां उन्होंने 90 से 95 फीसदी सीटें जीतीं. जैसे राजस्थान है, कर्नाटक और मध्य प्रदेश है, जहां कांग्रेस के पास 1-2 सीट आईं तो क्या वहां इनकी सीटें बढ़ेंगी? आंध्र प्रदेश में आप चंद्रबाबू नायडू के साथ चुनाव लड़ने जा रहे हो. पिछली बार आप 25 में से 24 पर लड़े थे, लेकिन इस बार कितनी पर लड़ोगे. 7-8 से ज्यादा सीटें तो चंद्रबाबू नायडू आपको देंगे नहीं.'


उन्होंने कहा, 'दक्षिण के अंदर 114 सीटें ऐसी हैं, जिन पर बीजेपी का वजूद नहीं है और कम से कम 9 राज्य ऐसे हैं जहां पर 2019 में बीजेपी को शून्य सीटें मिली थीं. फिर ये 370 पर कैसे पहुंचेंगी ये भी तो बता दो न. आपने तो यूएस में भी जाकर कहा था कि अबकी बार ट्रंप सरकार तो ट्रंप की सरकार आ गई क्या.'


सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'इससे तय हो गया कि बीजेपी को हराना संभव है. बीजेपी जब मेयर चुनाव में वोटों की चोरी कर सकती है तो आप अंदाजा लगाइए जब बड़ा चुनाव होगा तो बीजेपी कितनी धांधली करेगी.' उन्होंने कहा की बीजेपी चुनाव जीतने के लिए कुछ भी कर सकती है, जनतंत्र को भी खतरे में डाल सकती है. चंडीगढ़ मेयर चुनाव में सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी के मेयर को निलंबित कर दिया और आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट को मेयर घोषित कर दिया है.


यह भी पढ़ें:-
'MSP पर कानून नहीं बना तो पूरे देश को नुकसान होगा', किसानों के दिल्ली कूच के बीच राकेश टिकैत की चेतावनी