Congress Share INDIA Poster: विपक्षी गठबंधन इंडिया (INDIA) की आगामी बैठक से पहले कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) से एक पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर में गठबंधन के कई बड़े नेताओं को देखा जा सकता है. साथ ही पोस्टर में 'बोले इंडिया, दिल मांगे इंडिया' स्लोगन भी लिखा है.
कांग्रेस ने पोस्टर के साथ कैप्शन भी दिया है, जिसमें इंडिया...इंडिया... इंडिया लिखा है. विपक्षी गठबंधन की अगली मीटिंग 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में होने वाली है. पोस्टर में गठबंधन दलों के कुल 32 नेताओं को जगह मिली है. इनमें कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी , तृणमूल कांग्रेस, शिवसेना, समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोक दल, जनता दल यूनाइटेड और राष्ट्रीय जनता दल आदि शामिल हैं.
पोस्टर में कांग्रेस के 3 नेताओं की मिली जगहपोस्टर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को जगह मिली है. वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) की तरफ से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान को स्थान दिया गया.
पोस्टर में ममता बनर्जी और शरद पवार भी शामिलइसके अलावा पोस्टर में टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार, शिवसेना (उद्धव) गुट से महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव, डीएमके के एमके स्टालिन और आरएलडी नेता जयंत चौधरी को भी जगह दी गई है.
इन नेताओं को भी मिला स्थानइतना ही नहीं पोस्टर में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी, सीपीआई-एमएल नेता दीपांकर भट्टाचार्य, नेशनल कांफ्रेस के चीफ फारूख अब्दुल्ला, जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती, केरल कांग्रेस (जोसेफ) के अध्यक्ष पी जे जोसेफ, केरल कांग्रेस (एम) के नेता जोस के मणि, जनता दल यूनाइटेड और सीएम नीतीश कुमार और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी शामिल किया गया.
कृष्णा पटेल भी पोस्टर में दिखींइसके अलावा पोस्टर में अपना दल (कमेरावादी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल, सीपीआई नेता डी राजा, आरएसपी नेता एनके प्रेमचंद्रन, विदुथलाई चिरुथिगल काची (वीसीके) के अध्यक्ष थिरुमावलवन और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के नेता कादर मोहिदीन को भी देखा जा सकता है.