नई दिल्ली: 26 जनवरी 2020 को जब पूरा देश 71 वां गणतंत्रता दिवस मना रहा था तब विपक्षी पार्टी कांग्रेस देश के प्रधानमंत्री के नाम भारत के संविधान की प्रति भेजने की तैयारी कर रही थी. कांग्रेस ने ई-कॉमर्स वेबसाइट 'अमेजन' द्वारा भारत के संविधान की प्रति प्रधानमंत्री मोदी के नाम भेजी है.



कांग्रेस ने इसकी जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर ट्वीट करते हुए दी. कांग्रेस ने ई-कॉमर्स वेबसाइट 'अमेजन' से ऑनलाइन संविधान की प्रति खरीदने का स्क्रीनशॉट ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी है. कांग्रेस ने इसके साथ लिखा, 'प्रिय प्रधानमंत्री, संविधान की प्रति जल्द आप तक पहुंच जाएगी. जब आपको देश को बांटने से समय मिल जाए तो कृपया इसे पढ़ें.'






कांग्रेस ने इसके साथ ही ट्वीट करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने संविधान के कई अनुच्छेदों का भी जिक्र करते हुए कई ट्वीट किए. जिसमें संविधान के अनुच्छेद 14, 15 और 19 का कांग्रेस ने जिक्र किया है.

काग्रेस ने अनुच्छेद 14 की बात करते हुए बताया कि इस अनुच्छेद के तहत कानून के समक्ष सभी व्यक्ति चाहे कोई भी पंथ, जाति या लिंग हों समानता का अधिकार मिलता है. वहीं सरकार के नागरिकता संशोधन अधिनियम द्वारा इसका पूरी तरह से उल्लंघन हो रहा है.






कांग्रेस ने अनुच्छेद 15 की बात करते हुए कहा कि हमारे संविधान में सभी व्यक्तियों को किसी भी रूप के भेदभाव से सुरक्षित रखा गया है. वहीं नागरिकता संशोधन अधिनियम द्वारा भेदभाव पर आधारित कानून तैयार करने का प्रयास असंवैधानिक है.






कांग्रेस ने अनुच्छेद 19 का जिक्र करते हुए स्वतंत्रता के अधिकार का संरक्षण की बात कही है. कांग्रेस ने भारत में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शनों पर हिंसक अव्यवस्था, अलोकतांत्रिक गिरफ्तारी और सरकार की आलोचना करने वाले व्यक्तियों को गिरफ्तार किए जाने पर बीजेपी के असंवैधानिक होने की बात कही है.