Congress On PM Modi: कांग्रेस ने पीएम मोदी पर मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) को लेकर दिए बयान पर पलटवार किया है. पार्टी ने पीएम मोदी की टिप्पणी को दलित समाज का अपमान करार दिया है. कांग्रेस ने मंगलवार (28 फरवरी) को कहा कि पीएम मोदी (PM Modi) की पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर की गई टिप्पणी, दलित समाज और वोटरों का अपमान है. 

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि पीएम ने केवल खरगे का अपमान नहीं किया बल्कि उन वोटरों का अपमान भी किया है जिन्होंने खरगे को चुना. ये दलित समाज का भी अपमान है. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी को लेकर अभद्र टिप्पणी करना पीएम की आदत है. खराब तबीयत के बावजूद सोनिया गांधी समारोह में शामिल हुई थीं. 

कांग्रेस ने पीएम मोदी पर बोला हमला

सुप्रिया श्रीनेत ने आगे कहा कि खुद पीएम की ऐसी कई विडियो हैं जिनमें दिख रहा है कि लाल कृष्ण आडवाणी के साथ उनका कैसा सलूक रहा. पीएम को कर्नाटक की 40% कमीशन वाली भ्रष्ट सरकार पर बात करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जीता-जागता और प्रखर विपक्ष बहुत जरूरी होता है. लोकतंत्र को जीवित रखने के लिए. कांग्रेस लगातार यह जिम्मेदारी निभा रही है. पार्टी अध्यक्ष का लोकतांत्रिक चुनाव, 'भारत जोड़ो यात्रा' का सफल आयोजन, रायपुर में महाअधिवेशन का आयोजन किया. 

"हमने दलित-शोषित वर्ग को प्रधानता दी"

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मुझे गर्व है कि कांग्रेस के अलावा ऐसा कोई दल नहीं जहां 9 हजार डेलीगेट्स ने लोकतांत्रिक तरीके से अपना अध्यक्ष चुना हो. मल्लिकार्जुन खरगे ब्लॉक अध्यक्ष से पार्टी अध्यक्ष बनें. हमने दलित-शोषित वर्ग को प्रधानता दी. कोई अन्य पार्टी ऐसा श्रेय नहीं ले सकती. 

पीएम मोदी ने क्या कहा था?

पीएम मोदी ने सोमवार (27 फरवरी) को कर्नाटक में कहा था कि राज्य से ताल्लुक रखने वाले प्रमुख विपक्षी पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का पार्टी ने छत्तीसगढ़ में अपने महाधिवेशन के दौरान अपमान किया. उन्होंने कहा कि मैं मल्लिकार्जुन खरगे जी का बहुत सम्मान करता हूं. लेकिन मैं यह देखकर दुखी था कि खरगे जी के साथ छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के सत्र के दौरान कैसा व्यवहार किया गया.

"सब देख रहे हैं, रिमोट कंट्रोल किसके हाथों में है"

पीएम ने कहा था कि मौसम गर्म था और वहां खड़े सभी लोगों को लग रहा था कि गर्मी स्वाभाविक है, लेकिन उस गर्मी में कांग्रेस प्रमुख और उम्र में वरिष्ठ खरगे के लिए छाते की छाया का सौभाग्य नहीं था. छाते की छाया उनके बगल में खड़े किसी व्यक्ति के लिए थी. यह दिखाता है कि खरगे सिर्फ नाम के लिए कांग्रेस अध्यक्ष हैं और जिस तरह से उनके साथ व्यवहार किया गया है, उसे देखकर हर कोई देख और समझ सकता है कि रिमोट कंट्रोल किसके हाथों में है.

ये भी पढ़ें- 

शशि थरूर को सुनने डिक्शनरी लेकर पहुंचा शख्स, सोशल मीडिया पर वीडियो देख लोगों ने लिए मजे