नई दिल्ली: कांग्रेस ने आज देर शाम 18 उम्मीदवारो की लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट के बड़े नामों पर नजर डालें तो अंबाला से कुमारी शैलजा, सिरसा से अशोक तंवर रोहतक से दीपेंदर सिंह हुड्डा को टिकट मिला है. इसी के साथ ही में कांग्रेस में कांग्रेस से गठबंधन करने वाली अपना दल (एस) की कृष्णा पटेल को गोंडा से उम्मीदवार बनाया है.
कांग्रेस ने कृष्णा पटेल की अगुवाई वाले अपना दल (एस) को गोंडा और पीलीभीत की दो सीटें दी हैं. ये कांग्रेस के उम्मीदवारों की आठवीं लिस्ट है, इससे पहले कांग्रेस ने सातवीं लिस्ट में गुना सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया और पंजाब की आनंदपुर साहिब लोकसभा सीट से मनीष तिवारी को उम्मीदवार बनाया था.
जानें नई लिस्ट में किसे कहां से मिला टिकट? अंबाला- कुमारी शैलजा सिरसा- अशोक तंवर रोहतक- दीपेंदर सिंह हुड्डा भिवानी-महेंद्रगढ़ - श्रुति चौधरी गुरुग्राम - कैप्टन अजय सिंह यादव फरीदाबाद - ललित नागर भिंड - देवाशीष जरारिया ग्वालियर - अशोक सिंह धार- दिनेश गिरवाल मोहनलालगंज- आरके चौधरी (रमाशंकर भार्गव की जगह) अंबेडकर नग - उम्मेद सिंह निशाद गोंडा- कृष्णा पटेल बस्ती- राजकिशोर सिंह सलेमपुर- राजेश मिश्रा जौनपुर- देवव्रत मिश्रा गाजीपुर- अजित प्रताप कुशवाहा चंदौली- शिव कन्या कुशवाहा भदोही- रमाकांत यादव