Rahul Gandhi Amethi Visit: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इस समय अपने दो दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश के रायबरेली में मौजूद हैं. बुधवार (30 अप्रैल) को वो अपने संसदीय क्षेत्र से निकलकर दोपहर करीब सवा 12 बजे अमेठी जनपद के मुंशीगंज थाना क्षेत्र स्थित HAL कोरवा पहुंचेंगे, जहां ऑर्डिनेंस फैक्ट्री स्थापित है. इसी गन फैक्ट्री का वो लगभग 1 घंटे तक निरीक्षण करेंगे.

पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के मध्य काफी तनातनी चल रही है. पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए कांग्रेस ने भी अपनी सहमति दे दी है. इसी बीच राहुल गांधी अमेठी के HAL परिसर में स्थापित इंडो रशियन राइफल प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री का निरीक्षण करते हुए उसकी हकीकत से अवगत होंगे. इस माहौल में राहुल गांधी के उस गन फैक्ट्री का दौरा करना जहां पर देश की सबसे अत्याधुनिक असॉल्ट राइफल AK–203 क्लासनिकोव बनाई जा रही है.  लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है. फिलहाल राहुल गांधी के इस दौरे को लेकर कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ता खासी उत्साहित दिखाई पड़ रहे हैं.

अमेठी में इस गन फैक्ट्री की स्थापना वर्ष 2007 में कांग्रेस के ही कार्यकाल में की गई थी. तब राहुल गांधी अमेठी से सांसद थे. वर्ष 2019 के मार्च महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एके 203 राइफल फैक्ट्री का शिलान्यास किया था.

इस फैक्ट्री में बनने वाली अत्याधुनिक राइफल की ये हैं खूबियां

भारत और रूस के सहयोग से अमेठी की इस गन फैक्ट्री में अत्याधुनिक और घातक एसॉल्ट राइफल AK–203 का निर्माण हो रहा है. यह राइफल बहुत ही हल्की और छोटी है जिससे इसे कैरी करना आसान है. इस राइफल से 1 मिनट में 600 गोलियां या फिर ये कहे कि एक सेकंड में 10 गोलियां दागी जा सकती हैं. यह ऑटोमेटिक और सेमी ऑटोमेटिक दोनों मोड पर चलती है. इसकी मारक क्षमता की बात करें तो ये 500 से 800 मीटर दूर खड़े दुश्मनों को ढेर कर देगी. राइफल को पूरी तरह से लोड कर देने के बाद इसका कुल वजन 4 किलोग्राम के आसपास होगा. 

राहुल गांधी का दूसरा कार्यक्रम

अमेठी पहुंचने के बाद राहुल गांधी का पहला कार्यक्रम गन फैक्ट्री का निरीक्षण है. उसके उपरांत दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर दूसरे कार्यक्रम के लिए वह संजय गांधी अस्पताल मुंशीगंज पहुंचेंगे. यह वही अस्पताल है जो अपने नए-नए कारनामों से आए दिन चर्चा का विषय बना रहता है. इस अस्पताल में लापरवाही से इलाज करने के दौरान कई मौतें हो चुकी हैं, जिन्हें लेकर मुकदमा भी दर्ज हुआ है. एक महिला दिव्या शुक्ला की मौत के मामले में इस अस्पताल में ताला भी लग चुका है और हाई कोर्ट के आदेश पर इस अस्पताल का ताला खुला है और अब संचालित हो रहा है. 

(इनपुट लोकेश कुमार त्रिपाठी)

ये भी पढ़ें:

पाकिस्तान की बैंड बजाएंगे लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा! बनाए गए सेना के नए नॉर्दन कमांडर