Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अब आखिरी स्टेज में है और यात्रा समाप्त होने से पहले लगातार खबरों में है. खबर में आने की वजहें अलग-अलग हैं. दरअसल, विरोधी दल बीजेपी के नेता लगातार इस यात्रा से जुड़ा कुछ न कुछ कंटेंट तलाश कर ला रहे हैं और उसके जरिये कांग्रेस और राहुल गांधी को घेरने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन दोनों ही (राहुल-कांग्रेस पार्टी) बीजेपी पर अपने अंदाज में पलटवार कर रहे हैं. ऐसी ही एक फाइट बुधवार को ट्विटर पर देखने को मिली. चलिए आपको विस्तार से बताते हैं पूरा मामला.
बीजेपी के इस वीडियो से शुरू हुई फाइट
इस फाइट की शुरुआत बीजेपी की तरफ से की गई. बीजेपी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया और उसमें दावा किया कि राहुल गांधी यात्रा के दौरान अपने जूते के फीते पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह से बंधवा रहे हैं. यह वीडियो बीजेपी की आईटी सेल के हेड अमित मालवीय की ओर से शेयर किया गया. बाद में इस वीडियो को कई बीजेपी नेताओं और समर्थकों ने ट्वीट किया.
कांग्रेस ने दिया ये जवाब
बीजेपी की तरफ से शेयर किए गए इस वीडियो की जानकारी मिलते ही कांग्रेस मैदान में कूदी. बीजेपी ने जिस पूर्व केंद्रीय मंत्री को लेकर यह दावा किया था, वह खुद जवाब देने आए. उन्होंने एक वीडियो और शेयर किया जो अलग एंगल से था और बताया कि वह राहुल गांधी के जूते के फीते नहीं बांध रहे हैं. वीडियो को स्लो करके देखा जाए तो स्थिति साफ हो जाएगी कि राहुल गांधी ने उन्हें इशारा किया था कि आपका फीता खुला है. इसके बाद वह अपना फीता बांधने लगे थे. उन्होंने अमित मालवीय से इस ट्वीट को डिलीट करने और माफी मांगने को भी कहा. ऐसा न करने पर उन्होंने मालवीय को कानूनी कार्रवाई की धमकी भी दी.
बीजेपी अध्यक्ष और पीएम को घेरा
वहीं, इस मामले में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत भी कूद पड़ीं. उन्होंने लिखा, ''झूठा फिर पकड़ लिया गया लेकिन असल में तो इस प्यादे से झूठ बुलाने का काम बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा और पीएम मोदी करा रहे हैं. तो अब माफी भी तीनों को मांगनी चाहिए. अपना ट्वीट डिलीट करो अमित मालवीय- फेक न्यूज के सरगना. भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से पगला गए हो क्या?''
ये भी पढ़ें
बीजेपी का प्लान '144' : जानिए आपके राज्य की किन सीटों को जीतने के लिए लगाई गई है पीएम मोदी की ड्यूटी