भोपाल: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस केंद्र सरकार पर हमलावर है. बुधवार को कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया. दिग्विजय के नेतृत्व में कांग्रेस ने भोपाल में रोशनपुरा चौराहे से मुख्यमंत्री आवास तक साइकिल रैली निकालने का ऐलान किया और बड़ी संख्या में कांग्रेसी इकट्ठा हुए. हालांकि, बिना अनुमति प्रदर्शन करने के कारण पुलिस ने कांग्रेसियों के काफिले को अपेक्स बैंक तिराहे पर रोक लिया. इसके बाद पुलिस ने दिग्विजय समेत 150 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को बिना अनुमति विरोध प्रदर्शन करने, सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने और कलेक्टर का आदेश न मानने के कारण हिरासत में ले लिया.

टीटी नगर थाने के प्रभारी संजीव चौकसे ने संवाददाताओं को बताया कि कोरोना महामारी के चलते किसी को भी प्रदर्शन करने या रैली करने की अनुमति नहीं है. लेकिन फिर भी दिग्विजय सिंह और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने साइकिल रैली निकाली, जिस कारण उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ने से गरीब आदमी परेशान- दिग्विजय

दिग्विजय ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, "जब अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट आ रही है, तो केंद्र सरकार उत्पाद शुल्क क्यों बढ़ा रही है. लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इज़ाफा होने से गरीब आदमी काफी परेशान है."

उन्होंने आगे कहा कि जब डीजल की कीमत बढ़ती है तो इससे सभी ज़रूरी चीज़ों की कीमतों में इज़ाफा होता है. किसानों के लिए खेती करना मुश्किल हो जाता है. पब्लिक ट्रांसपोर्ट का किराया बढ़ता है. लेकिन केंद्र सरकार को सिर्फ अपने राजस्व को बढ़ाने से मतलब है, उसे गरीब की कोई फिक्र नहीं है.

दिग्विजय ने आगे याद दिलाया कि जब 2008 में पेट्रोल की कीमत 50 रुपये हुई थी, तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साइकिल यात्रा निकाली थी. लेकिन अब तो पेट्रोल की कीमत 80 रुपये है. अगर शिवराज सिंह ईमानदार व्यक्ति हैं तो उन्हें अब भी साइकिल यात्रा निकालना चाहिए.

पिछले 19 दिनों से लगातार बढ़ रहे हैं दाम

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले 19 दिनों से लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम में इज़ाफा हो रहा है. बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इतिहास में पहली बार डीजल की कीमत पेट्रोल से भी ज्यादा हो गई. पिछले 18 दिनों में पेट्रोल की कीमत में 8.50 रुपये और डीजल की कीमत में 10.48 रुपये का इजाफा हुआ है.

घड़ियाली आंसू बहा रही है कांग्रेस- राहुल कोठारी

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता राहुल कोठारी ने कहा कि कमलनाथ सरकार अपने कार्यकाल में दो बार पेट्रोल-डीजल पर टैक्स बढ़ाकर जनता को लूट चुके हैं. अब कांग्रेस घड़ियालू आंसू बहा रही है.

यह भी पढ़ें- 

जम्मू-कश्मीर: सोपोर में सुरक्षाबलों और पुलिस ने चलाया संयुक्त ऑपरेशन, आतंकियों से मुठभेड़ जारी

बंगालः विधानसभा चुनाव के लिए साथ आएंगे कांग्रेस-लेफ्ट, BJP और TMC के खिलाफ बनाएंगे कॉमन मिनिमम प्रोग्राम