नई दिल्ली: देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस का आज अपना 135 वां स्थापना दिवस मना रही है. इस मौके पर पार्टी आज देशभर में 'संविधान बचाओ मार्च' निकाल रही है. इस मार्च से पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अभी यूपी की राजधानी लखनऊ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रही हैं. संविधान बचाओ मार्च से पहले उन्होंने यहां पार्टी के कार्यकर्ताओं को संविधान की प्रस्तावना का पाठ कराया.
इससे पहले आज सुबह ही महाराष्ट्र कांग्रेस ने मुंबई में ‘भारत बचाओ-संविधान बचाओ’ मार्च निकाला. अगस्त क्रांति मैदान से गिरगांव चौपाटी के पास लोकमान्य तिलक की प्रतिमा तक निकाले गए इस मार्च में कांग्रेस के महासचिव और महाराष्ट्र के प्रभारी मल्लिकार्जुन खड़गे और राज्य इकाई के अन्य नेताओं ने भाग लिया.
इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा आज दिल्ली एनआरसी को नोटबंदी नंबर 2 बताया. उन्होंने कहा, ''ये (एनआरसी और एनपीआर) नोटबंदी नंबर 2 है. इससे हिंदुस्तान के गरीबों को बहुत नुकसान होने जा रहा है. नोटबंदी तो भूल जाइये, ये उससे दोगुना झटका होगा. इसमें हर गरीब आदमी से पूछा जाएगा कि वह हिंदुस्तान का नागरिक है या नहीं. लेकिन उनके जो 15 दोस्त हैं उनको कोई दस्तावेज दिखाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. "
राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि एनआरसी और एनपीआर की प्रक्रिया से सरकार के कुछ 'पूंजीपति मित्रों' को फायदा होगा. उन्होंने देश में डिटेंशन कैंप नहीं होने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को लेकर भी उन पर निशाना साधा. कांग्रेस नेता ने उस वीडियो का हवाला दिया जो कुछ दिन पहले उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट किया था.
राहुल गांधी ने कहा, 'क्या आप लोगों ने प्रधानमंत्री का भाषण सुना है. क्या आपने डिटेंशन सेंटर का वीडियो देखा है. अब तय कर लीजिए कि झूठ कौन बोल रहा है?' इससे पहले गांधी ने बृहस्पतिवार को भी प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा था और आरोप लगाया था कि 'आरएसएस के प्रधानमंत्री' भारत माता से झूठ बोलते हैं.''
कांग्रेस पार्टी की स्थापना 1885 में आज ही के दिन हुई थी. इस मौके पर आज पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिल्ली में पार्टी दफ्तर में झंडा फहराया. इस मौके पर पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. बता दें कि कांग्रेस का पहला अधिवेशन मुंबई के गोकुल दास तेजपाल संस्कृत कॉलेज में किया गया था. तब 72 लोगों ने इस सम्मेलन में भाग लिया था.