कांग्रेस ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की टिप्पणी को लेकर उन पर कटाक्ष किया. पार्टी ने कहा कि प्रधानमंत्री को भारतीय क्रिकेट टीम से यह सीखने की जरूरत है कि जब जीत के करीब हों, तो किसी थर्ड अंपायर के कहने पर अच्छे कप्तान युद्धविराम नहीं करते. प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार (28 सितंबर, 2025) को एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत के बाद कहा था कि खेल के मैदान में भी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ हुआ और इसमें भी भारत ने जीत दर्ज की.

Continues below advertisement

कांग्रेस का पलटवारकांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, 'प्रधानमंत्री जी, पहली बात तो क्रिकेट मैच की तुलना युद्ध से करना ठीक नहीं है. दूसरी बात, अगर आपने तुलना कर ही दी तो आपको भारतीय टीम से यह सीखने की जरूरत है कि जब जीत के करीब हों, तो किसी थर्ड अंपायर के कहने पर अच्छे कप्तान सीजफायर नहीं करते.' खेड़ा का संकेत अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस दावे की ओर था जिसमें उन्होंने मई में भारत-पाकिस्तान युद्धविराम करवाने की बात कही थी.

तनावपूर्ण माहौल में हुआ एशिया कपभारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का आयोजन उस समय हुआ जब 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद दोनों देशों के बीच सीमा तनाव चरम पर था. इसी कारण भारतीय खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया.

Continues below advertisement

ट्रॉफी लेने से भी किया इनकारफाइनल में जीत के बाद सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने एशिया कप ट्रॉफी पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नक़वी से लेने से भी इनकार कर दिया. नक़वी ने इस व्यवहार को लेकर आईसीसी में शिकायत दर्ज कराई थी.

नकवी के आपत्तिजनक पोस्टपीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट भी साझा किए, जिनमें पाकिस्तान के भारतीय लड़ाकू विमानों को गिराने के दावे को प्रचारित किया गया. हालांकि, इस दावे का कोई सबूत पेश नहीं किया गया.