Shashi Tharoor New Word: कांग्रेस सांसद शशि थरूर को उनकी शानदार अंग्रेजी के लिए भी जाना जाता है. ऐसे कई मौके आए हैं, जब शशि थरूर की ओर से इस्तेमाल किए गए अंग्रेजी के शब्दों का मतलब जानने के लिए लोगों को डिक्शनरी तक उठानी पड़ी है. एक बार फिर ऐसा ही हुआ है. इस बार शशि थरूर ने भारतीय रेलवे और रेल मंत्री पर निशाना साधा और इसके लिए उन्होंने जिस अंग्रेजी के शब्द का इस्तेमाल किया, उसे शायद ही पहले किसी ने सुना होगा.
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘अस्पष्ट शब्द विभाग: क्या भारतीय रेलवे को Quomodocunquize करना चाहिए?’ थरूर के इस ट्वीट के बाद लोगों के बीच उत्सुकता बढ़ गई. हर कोई इस नए अंग्रेजी शब्द को पढ़कर हैरान हो रहा था. हालांकि इस शब्द का अर्थ कम ही लोगों को पता होगा, शायद शशि थरूर भी ये बात जानते थे, इसलिए उन्होंने अपने ट्वीट में इसका मतलब भी स्पष्ट किया.
शशि थरूर ने खुद बताया शब्द का मतलबशशि थरूर ने बताया कि Quomodocunquize का अर्थ होता है कि ‘किसी भी कीमत पर पैसा बनाना’. थरूर ने अपने ट्वीट में रेल मंत्रालय को भी टैग किया, और हैशटैग "सीनियर सिटीजन कंसेशन" का इस्तेमाल किया.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर निशाना साधाशशि थरूर ने अपने इस ट्वीट के जरिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर निशाना साधा. हाल ही में रेल मंत्री ने कहा था कि रेलवे की ओर से वरिष्ठ नागरिकों को रेल टिकट पर पहले दी जाने वाली रियायत को फिर से लागू नहीं किया जाएगा. रेल मंत्री के इसी बयान पर शशि थरूर ने Quomodocunquize शब्द का इस्तेमाल करके ट्वीट किया.
कांग्रेस नेता के ट्वीट पर लोगों ने दी प्रतिक्रियावहीं कांग्रेस नेता के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कई यूजर्स ने एक नया शब्द पेश करने के लिए सांसद को धन्यवाद दिया. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि मैं, अपने पासवर्ड को floccinaucinihilipilification से quomodocunquize में अपडेट कर रहा हूं.
एक अन्य यूजर को इस बारे में संदेह था कि क्या शशि थरूर ने ही यह शब्द बनाया है. उन्होंने लिखा कि सर क्या आपने ये शब्द गढ़ा है या पहले से ही कहीं मौजूद है?. वहीं एक यूजर ने लिखा, "विश्वास नहीं कर सकता quomodocunquize वास्तव में एक शब्द है और आपने इसे नहीं बनाया है."
बता दें कि, पिछले महीने शशि थरूर चाहते थे कि लोग अपनी शब्दावली में एक और शब्द जोड़ें- Quockerwodger. इस शब्द का अर्थ समझाते हुए, शशि थरूर ने कहा, “Quockerwodger एक प्रकार की लकड़ी की कठपुतली है. उन्होंने कहा कि यह शब्द 1860 का है.
ये भी पढ़ें-
Stunt Video: अजय देवगन स्टाइल में स्टंट कर रहा था युवक, पुलिस ने गाड़ी जब्त कर भेजा हवालात