'अपनी हार छुपाने के लिए...', चुनाव आयोग पर राहुल गांधी के 'वोट चोरी' के आरोप पर बीजेपी का तीखा पलटवार
Congress Vs BJP Vote Chori Issue: राहुल गांधी ने फिर "वोट चोरी" का आरोप लगाकर चुनाव आयोग को घेरा. बीजेपी ने राहुल पर पलटवार करते हुए कहा कि वे हार छिपाने के लिए सिस्टम को दोष दे रहे हैं.

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को एक बार फिर 'वोट चोरी' का मुद्दा उठाते हुए चुनाव आयोग पर हमला बोला. उन्होंने आयोग को 'चुनाव का चौकीदार' बताते हुए आरोप लगाया कि वह 'जागता रहा, चोरी देखता रहा और चोरों को बचाता रहा.' यह बयान एक दिन बाद आया जब उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर भी लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाने वालों को बचाने का आरोप लगाया था.
वोटर लिस्ट से नाम हटाने पर उठाए सवाल
राहुल गांधी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस का एक वीडियो ‘एक्स’ पर शेयर करते हुए दावा किया कि जिन लोगों के नाम हटाए गए, उन्हें इसकी जानकारी तक नहीं थी. उन्होंने आरोप लगाया कि सुबह चार बजे ऑनलाइन आवेदन कर 36 सेकंड में वोटर लिस्ट से नाम मिटाए गए. राहुल ने एक्स पर लिखा- 'सुबह चार बजे उठो, 36 सेकंड में दो वोटर मिटाओ, फिर सो जाओ. ऐसे भी हुई वोट चोरी.' उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव का चौकीदार जागता रहा, चोरी देखता रहा और चोरों को बचाता रहा.
सुबह 4 बजे उठो,
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 19, 2025
36 सेकंड में 2 वोटर मिटाओ,
फिर सो जाओ - ऐसे भी हुई वोट चोरी!
चुनाव का चौकीदार जागता रहा, चोरी देखता रहा, चोरों को बचाता रहा।#VoteChoriFactory pic.twitter.com/pLSKAXH1Eu
कर्नाटक और महाराष्ट्र से दिए उदाहरण
अपने आरोपों को सही ठहराने के लिए राहुल गांधी ने कर्नाटक की अलंद विधानसभा सीट का हवाला दिया और कहा कि कांग्रेस समर्थकों के वोट जानबूझकर हटाए जा रहे थे. उन्होंने दावा किया कि यहां 2023 विधानसभा चुनाव से पहले 6,018 वोट हटाने की कोशिश की गई. इसी तरह महाराष्ट्र की राजुरा सीट पर 6,850 मतदाता 'फर्जी तरीके से' जोड़े गए.
चुनाव आयोग ने आरोपों को किया खारिज
चुनाव आयोग ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि ये 'गलत और बेबुनियाद' हैं. आयोग ने साफ किया कि किसी भी आम नागरिक द्वारा ऑनलाइन वोटर लिस्ट से नाम हटाया ही नहीं जा सकता.
बीजेपी का पलटवार
राहुल गांधी के बयानों पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी. केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि कांग्रेस नेता को मान लेना चाहिए कि उनकी अगुवाई में पार्टी लगातार चुनाव हार रही है और देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ी है. रिजिजू ने कहा, 'गरीब, किसान और आम लोग मोदी को अपना नेता मानते हैं. राहुल गांधी सिस्टम को गाली देकर अपनी कमजोरी नहीं छिपा सकते.'
बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधा और कहा कि वह बिना तैयारी के बयान देते हैं. प्रसाद ने कहा, 'आप चुनाव आयुक्त का फोटो दिखाकर आरोप लगा रहे हैं, जबकि ज्ञानेश कुमार हाल ही में नियुक्त हुए हैं. राहुल गांधी झूठ बोल रहे हैं और खुद अपनी पार्टी को मुश्किल में डाल रहे हैं.'
Source: IOCL





















