Congress on Arunachal: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने चीन को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस सांसद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर पोस्ट कर अरुणाचल प्रदेश में चीन के गांव बसाने को लेकर मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला. 

वायनाड से कांग्रेस सांसद ने (X) पर द ट्रिब्यून की एक खबर का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कहा, 'चीन, अरुणाचल प्रदेश के विवादित LAC क्षेत्र में 90 नये गांव बसा रहा है. वो भारत की सीमा पर अब तक 628 गांव बसा चुका है.' 

'लद्दाख क्षेत्र में 2 नए प्रांत बसा दिए'कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने (X) पर लिखा, 'इससे पहले भी ख़बरों में आया था कि चीन, भारतीय सीमा में लगातार घुसपैठ कर रहा है. हमारी जमीन कब्जा करने के अलावा चीन अतिक्रमण कर बड़े-बड़े बांध, सड़कें, पुल, मिलिट्री बेस, बंकर वगैरह का निर्माण कर रहा है. लद्दाख क्षेत्र में 2 नए प्रांत बसा दिए. अरुणाचल में 90 हजार वर्ग किलोमीटर जमीन पर दावा कर रहा है. दर्जनों जगहों के नाम बदल दिए.'

द ट्रिब्यून की इस ख़बर के अनुसार चीन, अरुणाचल प्रदेश के विवादित LAC क्षेत्र में 90 नये गांव बसा रहा है. वह भारत की सीमा पर अब तक 628 गांव बसा चुका है।

इससे पहले भी ख़बरों में आया था कि चीन, भारतीय सीमा में लगातार घुसपैठ कर रहा है। हमारी जमीन कब्जा करने के अलावा वह अतिक्रमण करके… pic.twitter.com/Bq1AVRprKw

— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 20, 2025

'चीन के सवाल पर मोदी जी मौन साधे रहते हैं'पीएम मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, 'चीन के सवाल पर मोदी जी या तो मौन साधे रहते हैं या फिर चीन को 'क्लीनचिट' दे देते हैं कि - "न कोई घुस आया है, न कोई घुसा हुआ है..." देश की जनता जानना चाहती है कि प्रधानमंत्री जी देश की सुरक्षा, संप्रभुता और अखंडता से समझौता करके चीन के आगे नतमस्तक क्यों हैं?'

'मोदी सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे में डाल रही'इसी मामले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी सरकार पर निशाना साधा. खरगे ने (X) पर पोस्ट कर कहा, 'मोदी जी आप चीन को 'लाल आंख' दिखाने के बजाय 'लाल सलाम' की नीति अपना रहें हैं. भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, भौगोलिक सम्प्रभुता एवं अखंडता सर्वोपरि है, मोदी सरकार इसे ख़तरे में डाल रही है.  चीन ने अरुणाचल के बॉर्डर पर 90 नए गांव बसाने शुरू कर दिए हैं, पहले हमारी सीमा पर 628 ऐसे गांव चीन बसा चुका है, ऐसा समाचार पत्रों का कहना है.'  

खरगे ने कहा, '2022 में राज्यसभा में विदेश मंत्रालय के एक जवाब के अनुसार, आपकी सरकार ने कहा कि 'मार्च 2021 में, चीन ने अपनी 14वीं पंचवर्षीय योजना को अपनाया, जिसमें ब्रह्मपुत्र नदी के निचले इलाकों में hydropower projects की योजनाओं का उल्लेख है. इसका मतलब है कि मोदी सरकार को 2021 से ही इस मामले की जानकारी थी, लेकिन फिर भी आपकी सरकार बिल्कुल चुप रही.'

ये भी पढ़े:

'भारतीय चुनाव में विदेशी दखल मांगी', ट्रंप के दावे पर बीजेपी ने राहुल गांधी को घेरा