'PoK पर हम लोगों ने झंडा क्यों नहीं फहराया', ऑपरेशन सिंदूर पर एयर चीफ मार्शल ने दी जानकारी तो इमरान मसूद ने उठाए सवाल
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने ऑपरेशन सिंदूर पर वायुसेना प्रमुख के बयान की टाइमिंग पर सवाल उठाए. मसूद ने पूछा कि क्या बयान चुनाव आयोग पर लगे आरोपों को छिपाने के लिए दिया जा रहा है.

ऑपरेशन सिंदूर पर वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह के बयान पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि मुझे बयान की टाइमिंग समझ नहीं आ रही. क्या यह बयान मुद्दे को बदलने और चुनाव आयोग पर लगे आरोपों को छिपाने के लिएजा रहा है?.हमें अपनी सेना पर पूरा भरोसा है. उनके साहस और बहादुरी के कारण हम पूछते हैं कि पीओके को आसानी से लेने का साहस रखने के बावजूद, वे ऐसा क्यों नहीं कर सकते?.
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि हमलोगों संसद में जवाब मांगा था. हालांकि, ट्रंप के कहने के बाद वार खत्म हो गई. उनके कहने पर हमने सीजफायर कर दिया. युद्ध की स्थिति में तीसरा देश वॉर खत्म करने की बात कह रहा है. इसके अलावा इमरान मसूद राहुल गांधी से जुड़े चुनाव आयोग के मुद्दे पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने चुनाव आयोग के खिलाफ सबूत दिया है. उनके दस्तावेज में कमी थी. चुनाव आयोग के वोटर लिस्ट से राहुल गांधी ने कमी निकाली है. डिजिटल डेटा चुनाव आयोग को देना चाहिए. चुनाव आयोग ने वोट चोरी करवाया है. सुप्रीम कोर्ट को चुनाव आयोग के जुड़े मामले में संज्ञान लेना चाहिए.
राहुल गांधी ने क्या कहा था?
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मतदाता सूची में कथित धांधली के मुद्दे पर शुक्रवार (8 अगस्त 2025) को दावा किया कि यदि चुनाव आयोग इलेट्रॉनिक डेटा उपलब्ध करा दे तो कांग्रेस यह साबित कर देगी कि नरेंद्र मोदी 'वोट चोरी करके' देश के प्रधानमंत्री बने हैं. राहुल गांधी ने बेंगलुरु के 'फ्रीडम पार्क' में आयोजित 'वोट अधिकार रैली' को संबोधित करते हुए कहा कि इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों को एक न एक दिन पकड़ा जाएगा क्योंकि यह एक अपराधिक काम है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि कर्नाटक सरकार को इसकी जांच करनी चाहिए और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: Kiren Rijiju Vs Rahul Gandhi: 'झूठ बोलने की भी एक सीमा होती है', राहुल गांधी पर अब क्यों भड़क गए किरेन रिजिजू?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















