नई दिल्ली: गुजरात में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पार्टी विधायक अल्पेश ठाकोर और धवलसिंह जाला ने गुजरात विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है. दोनों विधायकों ने राज्यसभा की दो सीटों पर उपचुनाव में वोट डालने के बाद इस्तीफा दिया.
राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की तरफ से पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए अश्विन कोटवाल ने दावा किया कि ठाकोर और जाला ने क्रॉस वोट किए हैं. यानि दोनों नेताओं ने बीजेपी को वोट दिए.
वोट डालने के बाद राधनपुर से विधायक अल्पेश ठाकोर ने कहा, ''मैंने अंतरात्मा की आवाज से मतदान किया और राष्ट्रीय नेतृत्व को ध्यान में रखकर के किया. जो पार्टी जनाधार खो चुकी है और जिस पार्टी ने हमारे साथ द्रोह किया है, उसको मद्देनजर रख के किया.''
उन्होंने कहा कि मैं राहुल गांधी पर भरोसा कर कांग्रेस में शामिल हुआ था, लेकिन दुर्भाग्य से उन्होंने हमारे लिए कुछ नहीं किया. हमारा बार-बार अपमान किया गया. इसलिए, मैंने कांग्रेस विधायक के पद से इस्तीफा दे दिया है.
वहीं धवलसिंह जाला ने कहा, ''कांग्रेस पार्टी के लोग बार-बार मेरा का अपमान कर रहे थे. नेता छोटे कार्यकर्ताओं की बात नहीं सुन रहे थे. सब कुछ देखते हुए मैंने कांग्रेस विधायक के पद से इस्तीफा दे दिया है.''
गुजरात में राज्यसभा की दो सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग गांधीनगर स्थित विधानसभा भवन में हुआ. बीजेपी ने जहां विदेश मंत्री एस. जयशंकर और ओबीसी नेता जुगलजी ठाकोर को मैदान में उतारा है वहीं कांग्रेस ने चंद्रिका चूड़ासमा और गौरव पांडा को उम्मीदवार बनाया है.
दोनों सीटों के लिए अलग-अलग मतदान होने के कारण एक प्रत्याशी को जीतने के लिए सामान्य तौर पर 50 प्रतिशत मतों की जरूरत होगी. वर्तमान स्थिति में प्रत्येक प्रत्याशी को जीतने के लिए 88 मतों की जरूरत होगी.
बजट 2019: कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने कहा- इस बजट में कुछ नया नहीं, ये नई बोतल में पुरानी शराब जैसी
इस साल मई में राज्यसभा सदस्य के पद से अमित शाह और स्मृति ईरानी के इस्तीफा देने के कारण गुजरात से राज्यसभा की दो सीटों के लिए उपचुनाव कराए जाने की जरूरत पड़ी है.
182 सदस्यीय विधानसभा में अपनी संख्या बल के कारण बीजेपी के दोनों सीटों पर जीतने की उम्मीद है. चुनाव आयोग (ईसी) की अधिसूचना के अनुसार यहां अलग-अलग मतदान हो रहा है.
कुल 182 विधायकों में से इस बार 175 अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए योग्य हैं. बीजेपी के पास 100 विधायक हैं जबकि कांग्रेस के पास 71 विधायक हैं. जिसमें से दो विधायकों ने क्रॉस वोटिंग किए हैं.