Congress MLA Joins BJP: मध्य प्रदेश के खंडवा लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव से ठीक छह दिन पहले कांग्रेस को करारा झटका लगा है. मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के बड़वाह विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक सचिन बिरला ने रविवार को एक सभा के दौरान भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में थामा बीजेपी का दामन

प्रदेश बीजेपी के मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर एवं प्रदेश बीजेपी ने बिरला का बीजेपी में शामिल होने का वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘मध्य प्रदेश के आज बड़वाह के बेड़िया में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में बड़वाह से कांग्रेस विधायक सचिन बिरला ने भाजपा की सदस्यता ली.’’ उन्होंने कहा कि बीजेपी की जनहितकारी योजनाओं से प्रेरित होकर वह बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. पाराशर ने ट्वीट किया, "विधायक सचिन बिरला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए. स्वागत है."

 

सचिन बिरला ने साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर बड़वाह सीट से बीजेपी प्रत्याशी हितेन्द्र सिंह सोलंकी को करीब 30,500 मतों से हराया था. हालांकि, बड़वाह विधानसभा क्षेत्र खरगोन जिले में आता है, लेकिन यह खंडवा लोकसभा सीट का हिस्सा है, जहां 30 अक्टूबर को उपचुनाव होना है. खंडवा लोकसभा सीट के अलावा, मध्य प्रदेश में तीन अन्य विधानसभा सीटों पर भी 30 अक्टूबर को उपचुनाव हो रहे हैं.

J&K Encounter: जम्मू कश्मीर के शोपियां में क्रॉस फायरिंग में युवक की मौत, पुंछ में 3 सुरक्षाकर्मी घायल

Cruise Drugs Case: आर्यन खान मामले में प्राइम विटनेस का बड़ा खुलासा- NCB ने खाली कागज पर जबरन कराए हस्ताक्षर