नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा में आज जम कर हंगामा हुआ और मारपीट हुई. कांग्रेस के एक विधायक ने बीजेपी के विधायक को बेल्ट से पीट दिया. सदन के अंदर हुई मारपीट की इस घटना से सभी हैरान हैं.

गुजरात विधानसभा में कांग्रेस के विधायक प्रताप दुधातने भाजपा के विधायक जगदीश पंचाल को विधानसभा के अंदर पीट दिया. कांग्रेस के विधायक को बीजेपी विधायक ने बेल्ट से पीटा जबकि एक अन्य विधायक विक्रम माडम ने माइक तोड़ दिया.

बीजेपी विधायक को पीटने के मामले में राजुला के विधायक अंबरीश डेर भी शामिल हैं.