Ram Mandir: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे और सोनिया गांधी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए निमंत्रण दिया गया है. इसकी जानकारी अब खुद मल्लिकार्जुन खरगे ने दी है. कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि मुझे और सोनिया गांधी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए निमंत्रण आया है. हम लोग सही समय पर अयोध्या जाने को लेकर तय करेंगे. अगर किसी को अपनी मर्जी से जाना है, तो वह ऐसा करने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र है. कांग्रेस के कुछ नेताओं के अयोध्या जाने की चर्चा चल रही है. 


लोकसभा चुनाव में कुछ ही महीने का वक्त बचा हुआ है. इंडिया गठबंधन भी अब सीट-शेयरिंग फॉर्मूला पर काम करने लगा है. हालांकि, इस दौरान गठबंधन के नेताओं के बीच तकरार देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इंडिया गठबंधन के नेताओं को सलाह दी है कि उन्हें एक ही सुर में बात करना चाहिए और सभी को एक साथ रहना चाहिए. उन्होंने बताया है कि शीट शेयरिंग पर कमिटी काम कर रही है.


'एक-दूसरे के खिलाफ बोलने का कोई मतलब नहीं'


मल्लिकार्जुन खरगे ने इंडिया गठबंधन के उन सभी नेताओं को सलाह दी है, जो एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'सभी लोग एक सुर में बात करें, क्योंकि एक-दूसरे के खिलाफ बोलने का कोई मतलब नहीं है.' खरगे की ये अपील ऐसे समय पर आई है, जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि कांग्रेस को अपनी पार्टी की पड़ी हुई है, जबकि हम पूरे देश को लेकर चिंतित हैं. 


खरगे ने कहा, 'हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि सभी दल मिलकर काम करें और हमारे गठबंधन की एकता बरकरार रहे. मैं सभी नेताओं से अपील करता हूं कि वे साथ मिलकर काम करना जारी रखें जैसा कि हमने अब तक किया है. हमें बीजेपी को सबक सिखाने के लिए मिलकर लड़ना चाहिए.'


'पीएम मोदी हर चीज को लेते हैं पर्सनली'


मालदीव के साथ चल रहे तनाव पर मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, 'सारे पड़ोसी देशों को एक हो कर काम करना चाहिए. पड़ोसी के साथ ठीक व्यवहार करना चाहिये. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इमोशनल फोबिया करते हैं.' उन्होंने कहा, 'जब से नरेंद्र मोदी सत्ता में आए हैं. वह हर चीज को पर्सनली ले लेते हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमें अच्छे संबंध रखने चाहिए. हमें समय को ध्यान में रखते कार्रवाई करनी चाहिए. हम अपने पड़ोसियों को बदल नहीं सकते हैं.'


यह भी पढ़ें: मालदीव को मात देने का बना प्लान, लक्षद्वीप में तैयार होगा नया एयरपोर्ट, जानिए कैसे एक तीर से दो निशाने लगाएगा भारत