Congress on PM Modi: कांग्रेस नेता लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उनकी जाति को लेकर निशाना साध रहे हैं. राहुल गांधी के बाद अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी पीएम मोदी की जाति को लेकर उन पर तंज कसा है. खरगे ने कहा कि पीएम मोदी को बिना सड़कों पर आंदोलन करे ओबीसी वर्ग का दर्जा मिला है, जबकि देश में करोड़ों लोग ओबीसी लिस्ट में खुद को शामिल करवाने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं. 


खरगे से पहले राहुल गांधी ने भी पीएम मोदी पर तंज कसते हुए उनकी जाति को लेकर सवाल उठाया था. राहुल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक खबर को शेयर करते हुए कहा था, 'मोदी जी जन्म से नहीं बल्कि कागजी ओबीसी हैं. वह अपने जन्म के 5 दशक बाद तक ओबीसी नहीं थे. मेरे इस सच पर मुहर लगाने के लिए बीजेपी सरकार का धन्यवाद.' खबर में दावा किया गया है कि पीएम मोदी के ओबीसी स्टेटस को 1999 में मान्यता दी गई. 


कांग्रेस अध्यक्ष ने क्या कहा? 


मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राहुल के ट्वीट को कोट करते हुए कहा, 'आजकल पूरे देश को मोदी जी सामाजिक न्याय का पाठ पढ़ा रहें हैं. उनकी जाति को तो ओबीसी दर्जा मिल गया. वो अपने आप को 'सबसे बड़ा ओबीसी' भी कहने लगे हैं.' 


खरगे ने आगे कहा, 'मोदी जी को तो बिना सड़कों पर आंदोलन करे ओबीसी वर्ग का दर्जा मिल गया, पर देश में करोड़ों लोग ओबीसी लिस्ट में अपने आप को शामिल कराने के लिए निरंतर संघर्ष कर रहें हैं. देश की कई सारी ऐसी पिछड़ी जातियां हैं, जो मोदी जी के जाति जनगणना के विरोध के चलते ओबीसी दर्जा नहीं ले पाएंगी.'






कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए आगे कहा, 'महाराष्ट्र, हरियाणा, गुजरात में लाखों लोग कई वर्षों से अपनी जाति को ओबीसी का दर्जा दिलवाने के लिए सड़कों पर उतरे हैं. ओबीसी में विश्वगुरु तो मोदी जी बन गए. पर ये नहीं बता रहे कि जातिगत जनगणना कब होगी?' उन्होंने कहा, 'सामाजिक न्याय को लागू करने के लिए जातिगत जनगणना सबसे जरूरी है. कांग्रेस पार्टी का वादा है कि हम जातिगत जनगणना जरूर करवाएंगे.'


यह भी पढ़ें: 'पीएम मोदी OBC नहीं जनरल कास्ट में पैदा हुए, आपको बेवकूफ बनाया जा रहा', ओडिशा में बोले राहुल गांधी