मुंबई: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय वडेट्टीवार को महाराष्ट्र विधानसभा में सोमवार को नेता प्रतिपक्ष के पद पर मनोनीत किया गया. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में यह घोषणा की और उन्हें जमीन से जुड़ा ऐसा व्यक्ति बताया जो यहां तक पहुंचा है.

फडणवीस ने कहा, ''मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं जो सरकार पर निगाह रखे. उन्हें गुणवत्ता परक और रचनात्मक विपक्ष चाहिये.''

वडेट्टीवार ने अपना राजनीतिक जीवन कांग्रेस की छात्र शाखा एनएसयूआई से शुरू किया था. बाद में वह शिवसेना में शामिल हो गये और 1998 से 2004 तक विधान पार्षद रहे. साल 2004 में उन्हें शिवसेना के टिकट पर ही चिमूर विधानसभा का चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. लेकिन 2005 में वह कांग्रेस में शामिल हो गये ओर चिमूर उपचुनाव जीत लिया.

साल 2014 में वह ब्रह्मपुरी सीट से विधायक चुने गए. वडेट्टीवार से पहले नेता प्रतिपक्ष राधाकृषण विखे पाटिल कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गये थे.

आंकड़ों के खेल में उलझा रही है दिल्ली पुलिस...लेकिन मर्डर, चोरी, लूट, डकैती सभी वारदातों में भारी इजाफा

यह भी देखें