Udit Raj on Shashi Tharoor: पाकिस्तान की तरफ से आतंकवाद को दिए जा रहे समर्थन को बेनकाब करने के लिए भारतीय सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल दुनिया के कई देशों के दौरे पर हैं. इनमें बीजेपी सांसदों के अलावा विपक्ष के कई नेता खासकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर भी शामिल हैं. वो विदेश में भारत सरकार का मजबूती के साथ पक्ष रख रहे हैं. इसी को लेकर अब कांग्रेस नेता उदित राज ने थरूर पर जमकर निशाना साधा है.
कांग्रेस नेता उदित राज ने बुधवार (28 मई, 2025) को न्यूज़ एजेंसी एएनआई के एक्स पर किए एक पोस्ट को रिपोस्ट कर शशि थरूर को टैग किया. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि काश मैं प्रधानमंत्री मोदी को मना सकता कि वे आपको बीजेपी का सुपर प्रवक्ता घोषित कर दें, यहां तक कि भारत आने से पहले ही विदेश मंत्री घोषित कर दें.
आप कांग्रेस के इतिहास को कैसे बदनाम कर सकते हैं?- उदिर राज
उदित राज ने थरूर पर निशाना साधते हुए कहा कि आप कांग्रेस के स्वर्णिम इतिहास को यह कहकर कैसे बदनाम कर सकते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले भारत ने कभी भी LOC और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार नहीं की. 1965 में भारतीय सेना ने कई जगहों पर पाकिस्तान में प्रवेश किया, जिससे लाहौर सेक्टर में पाकिस्तानियों को पूरी तरह से आश्चर्य हुआ. उन्होंने आगे कहा कि 1971 में भारत ने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए और UPA सरकार के दौरान कई सर्जिकल स्ट्राइक की गईं, लेकिन राजनीतिक रूप से भुनाने के लिए ढोल नहीं पीटा गया. जिस पार्टी ने आपको इतना कुछ दिया, उसके साथ आप इतने बेईमान कैसे हो सकते हैं?
'उरी हमले के बाद भारत ने वो किया, जो कारगिल युद्ध के दौरान भी नहीं हुआ'
शशि थरूर ने बुधवार को पनामा सिटी में कहा कि हाल के वर्षों में जो बदलाव आया है, वो ये है कि आतंकवादियों को भी एहसास हो गया है कि उन्हें इसकी कीमत चुकानी होगी, इस पर कोई संदेह नहीं होना चाहिए. सितंबर 2015 में उरी हमले के बाद पहली बार भारत ने आतंकी अड्डे पर सर्जिकल स्ट्राइक के लिए LoC पार की, जबकि कारगिल युद्ध के दौरान भी हमने नियंत्रण रेखा पार नहीं की थी. फिर जनवरी 2019 में पुलवामा में हमला हुआ. इस बार हमने न केवल LoC रेखा बल्कि अंतर्राष्ट्रीय सीमा भी पार की और बालाकोट में आतंकवादी मुख्यालय पर हमला किया.
थरूर ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद हमने न केवल एलओसी और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार की, बल्कि पाकिस्तान के अंदर घुसकर 9 आतंकी ठिकानों को भी ध्वस्त किया.
ये भी पढ़ें: