कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रविवार (23 नवंबर, 2025) को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर एक बार फिर से भारतीय चुनाव आयोग पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कहा कि एसआईआर के नाम पर देश भर में अफरा-तफरी मचा रखी है. यह कोई सुधार नहीं, बल्कि थोपा गया जुल्म है.

Continues below advertisement

लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने देश में 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में जारी एसआईआर प्रक्रिया को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर तीखी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस नेता ने कहा, ‘एसआईआर के नाम पर देश भर में अफरा-तफरी मचा रखी है - नतीजा? तीन हफ्तों में 16 बूथ लेवल ऑफिसर्स (BLO) की जान चली गई. हार्ट अटैक, तनाव, आत्महत्या - SIR कोई सुधार नहीं, थोपा गया ज़ुल्म है.’

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर लगाए वोट चोरी के भी आरोप

Continues below advertisement

उन्होंने कहा, ‘चुनाव आयोग (ECI) ने ऐसा सिस्टम बनाया है, जिसमें नागरिकों को खुद को तलाशने के लिए 22 साल पुरानी मतदाता सूची के हजारों स्कैन पन्ने पलटने पड़े. इस कदम का मकसद साफ है, सही मतदाता थककर हार जाए और वोट चोरी बिना रोक-टोक जारी रहे.’

कागजों का जंगल खड़ा करने पर अड़ा भारत का चुनाव आयोग- राहुल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, ‘भारत दुनिया के लिए अत्याधुनिक सॉफ्टवेयर बनाता है, मगर भारत का चुनाव आयोग आज भी कागजों का जंगल खड़ा करने पर ही अड़ा है. अगर नीयत साफ होती तो लिस्ट डिजिटल, सर्चेबल और मशीन-रीडेबल होती और ECI 30 दिन की हड़बड़ी में अंधाधुंध काम ठेलने के बजाय उचित समय लेकर पारदर्शिता और जवाबदेही पर ध्यान देता.’

उन्होंने कहा, ‘SIR एक सोची-समझी चाल है, जहां नागरिकों को परेशान किया जा रहा है और कई बीएलओ की अनावश्यक दबाव से मौतों को कॉलैटरल डैमेज मानकर अनदेखा कर दिया है. यह नाकामी नहीं, षड़यंत्र है. सत्ता की रक्षा में लोकतंत्र की बलि है.’

यह भी पढ़ेंः यासीन मलिक ने ही भारतीय वायुसेना के जवानों पर चलाई थीं गोलियां, टाडा कोर्ट में चश्मदीदों ने की पहचान