नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी और जीडीपी विकास दर में भारी गिरावट को लेकर मोदी सरकार पर तंज कसा है. राहुल गांधी ने कहा है कि मौजूदा समय में देश हर गलत दौड़ में आगे है.


राहुल गांधी ने क्या ट्वीट किया है?


राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘ मोदी सरकार देश को संकट में पहुंचाकर समाधान ढूंढने के बजाय शुतुरमुर्ग बन जाती है. हर ग़लत दौड़ में देश आगे है. कोरोना संक्रमण के आंकड़े हो या जीडीपी में गिरावट.’’



आज कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आए


स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 90,802 मामले सामने आने के बाद सोमवार को इस बीमारी के कुल मरीजों की संख्या 42,04,613 हो गई. जबकि पिछले 24 घंटों में 1,016 लोगों की मौत के साथ मृतक संख्या बढ़कर 71,642 हो गई है.


जीडीपी में 23.9 फ़ीसदी की गिरावट


वहीं, वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानी अप्रैल से जून के बीच विकास दर (जीडीपी) में 23.9 फ़ीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई का अनुमान था कि यह दर 16.5 फ़ीसदी तक गिर सकती है लेकिन ताज़ा आंकड़े चौंकाने वाले हैं.


यह भी पढ़ें-


संजय राउत से विवाद के बीच कंगना को मिली 'Y' सुरक्षा, एक्ट्रेस बोलीं- अमित शाह ने बेटी के वचनों का मान रखा


Explained: कोरोना से भारत का हाल बेहाल है, जानिए- पाकिस्तान, चीन सहित 7 पड़ोसी देशों में कैसी है स्थिति