Dumka Ankita Murder Case: झारखंड के दुमका में हुई एक मासूम लड़की की हत्या (Dumka Murder Case) का मामला सामने आने के बाद से ही लोगों में रोष है. इस मामले में राजनीति भी लगातार तेज होती नजर आ रही है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी इस मामले को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि झारखंड में 12वीं में पढ़ने वाली एक लड़की की निर्मम हत्या की घटना दिल दहलाने वाली है. अपराधियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए. 


प्रियंका गांधी ने कहा, "अपराध की रोकथाम और न्याय के लिए जरुरी है कि महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाओं में सख्त और जल्द कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाए." प्रियंका ने इस घटना को दिल दहला देने वाला बताया है और आरोपी को कड़ी सजा देने की भी मांग की है. 






झारखंड में मानवता को शर्मसार करने का मामला


झारखंड के दुमका जिले में एक लड़की को एकतरफा प्यार के चक्कर में जलाकर मार दिया गया. 22 अगस्त की शाहरुख नाम के एक सिरफिरे लड़के ने अंकिता को फोन पर जान से मारने की धमकी दी और अगले ही दिन यानी 23 अगस्त को सुबह पांच बजे जब घर के सभी लोग सो रहे थे तभी उसने कमरे में अकेले सो रही अंकिता पर खिड़की से पेट्रोल छिड़का और उसके बाद आग लगा दी. 


पांच दिनों तक अंकिता ने अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ी और छठे दिन उसकी मौत हो गई. बीते दिन यानी सोमवार को उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस मामले को लेकर विपक्ष लगातार राज्य सरकार पर लापरवाही का आरोप लगा रहा है. उनका कहना है कि जब अंकिता के साथ यह सब हुआ तक सभी नेता पिकनिक कर रहे थे. 


ये भी पढ़ें : 


NCRB की चौंकाने वाली रिपोर्ट, दिल्ली महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित, हर दिन हुआ 2 नाबालिग का रेप


BJP नेता सीमा पात्रा ने घरेलू मेड पर किए जुल्म, गरम तवे से दागा, मुंह से साफ कराया पेशाब, तोड़ दिए दांत